ETV Bharat / city

समाजवादी पार्टी सर्वधर्म समभाव की बात करती है: डॉ. राजपाल कश्यप

वाराणसी में सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा की समाजवादी पार्टी सभी जाति, वर्ग और धर्मों की बात करती है. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.

सपा mlc डॉ. राजपाल कश्यप
सपा mlc डॉ. राजपाल कश्यप
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:15 AM IST

वाराणसी: समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे लेकिन उनको उप-मुख्यमंत्री बना दिया गया. वो तो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे. उन्होंने पिछड़े वर्ग का वोट बीजेपी को दिलाया और अब खुद अपने लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने ये भी तय कर दिया है कि केशव प्रसाद मौर्य भविष्य में मुख्यमंत्री नही बन पाएंगे. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. उनको न्याय मिलना चाहिए था.


राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति, वर्ग, धर्मों की बात करती है. जिसके साथ भी अन्याय होगा, उसके साथ पार्टी खड़ी रहेगी. दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित लोगों का आरक्षण छीना जा रहा है. समाजवादी पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी और अगर ब्राह्मण समाज के साथ कोई अन्याय होगा तो उसकी भी लड़ाई पार्टी लड़ेगी. सपा व्यापारी, किसानों और पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी. लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत

डॉ. राजपाल कश्यप बोले कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. लोग अखिलेश यादव को समर्थन दे रहे हैं. जिस तरह का माहौल उत्तर प्रदेश में बन गया है, उससे यह तय हो गया है कि अखिलेश यादव 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे. समाजवादी पार्टी ने ही निषादों को न्याय दिलाया था और उत्तर प्रदेश में इन लोगों को कोई न्याय नहीं दिला सकता है. उत्तर प्रदेश में अगर कोई बीजेपी को हटा सकता है तो वो समाजवादी पार्टी है. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार गुमराह नहीं होगी. कहीं वोट काटने का काम नहीं होगा, सब लामबंद हो रहे हैं. इस पत्रकार वार्ता में एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप के साथ एमएलसी आशुतोष सिन्हा, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, राजू यादव, जितेंद्र यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वाराणसी: समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे लेकिन उनको उप-मुख्यमंत्री बना दिया गया. वो तो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे. उन्होंने पिछड़े वर्ग का वोट बीजेपी को दिलाया और अब खुद अपने लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने ये भी तय कर दिया है कि केशव प्रसाद मौर्य भविष्य में मुख्यमंत्री नही बन पाएंगे. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. उनको न्याय मिलना चाहिए था.


राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति, वर्ग, धर्मों की बात करती है. जिसके साथ भी अन्याय होगा, उसके साथ पार्टी खड़ी रहेगी. दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित लोगों का आरक्षण छीना जा रहा है. समाजवादी पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी और अगर ब्राह्मण समाज के साथ कोई अन्याय होगा तो उसकी भी लड़ाई पार्टी लड़ेगी. सपा व्यापारी, किसानों और पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगी. लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत

डॉ. राजपाल कश्यप बोले कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. लोग अखिलेश यादव को समर्थन दे रहे हैं. जिस तरह का माहौल उत्तर प्रदेश में बन गया है, उससे यह तय हो गया है कि अखिलेश यादव 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे. समाजवादी पार्टी ने ही निषादों को न्याय दिलाया था और उत्तर प्रदेश में इन लोगों को कोई न्याय नहीं दिला सकता है. उत्तर प्रदेश में अगर कोई बीजेपी को हटा सकता है तो वो समाजवादी पार्टी है. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार गुमराह नहीं होगी. कहीं वोट काटने का काम नहीं होगा, सब लामबंद हो रहे हैं. इस पत्रकार वार्ता में एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप के साथ एमएलसी आशुतोष सिन्हा, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, राजू यादव, जितेंद्र यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.