ETV Bharat / city

वाराणसी में वेंकैया नायडू का दौरा, 15-16 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन - april 15-16 route diversion varanasi

वाराणसी में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) 15-16 अप्रैल को पहुंचेंगे. यहां शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

etv bharat
वाराणसी में वेंकैया नायडू का दौरा
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:15 PM IST

वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के वाराणसी आगमन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन (Route Diversion In Varanasi) लागू रहेगा. शुक्रवार को बनारस जंक्शन से दशाश्वमेध घाट, बरेका गेस्टे हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस और भिखारीपुर से श्री काशी विश्वनाथ मार्ग तक किसी भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सूजाबाद पड़ाव तक और बीच में पड़ने वाले सभी मार्गों मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोल गड्डा, राजघाट मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. डायवर्जन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.

15 अप्रैल 2022 को उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन-

1. लहरतारा चौराहा से किसी भी वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे चाँदपुर चौराहा / कैण्ट स्टेशन की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

2. चाँदपुर या बाउलिया चौराहा से मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे लहरतारा चौराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

3. मण्डुवाडीह चौराहा से कोई भी वाहन ककरमत्ता पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे महमूरगंज की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

4. चितईपुर चौराहा की तरफ से किसी भी वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

5. रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन सामने घाट के पुल से नगवा चौकी होते हुए मालवीय चौराहा की तरफ नहीं आयेगा. उसका डायवर्जन रामनगर चौराहा से ही कर दिया जायेगा.

6. भगवानपुर मोड़ से कोई वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नही जायेगा.

7. भेलूपुर चौराहा की तरफ व ग्रडवे होटल की तरफ आने वाले सभी वाहनों (दो पहिया वाहन भी) के लिए भी एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी.

8. मैदागिन चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा.

9. रामापुरा चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा उसे बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा. अस्सीघाट चौराहा की तरफ से अग्रवाल तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों को बैंक ऑफ बड़ौदा कट की तरफ मोड़ा जायेगा.

11. किसी भी गली से वाहनों की मदनपुरा सोनारपुरा व जंगमवाडी की तरफ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं जाने दिया जायेगा.

12. गोदौलिया से कोई भी वाहन दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

13 मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगडडा होकर अपनी जगहों को जायेगें.

14- विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

15- गौदलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गुरुबाग / बेनिया होकर अअपनी जगहों को जायेंगे.

17- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

18- अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

19- बैंक आफ बड़ौदा से किसी भी प्रकार के वाहन का अस्सी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रविन्द्रपुरी कालोनी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

20 - भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

21- चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों करौंदी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.


ये भी पढ़ें- आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर किया जा रहा सफाया: अजय मिश्रा


16 अप्रैल को इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन

1. गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेषरगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.


2. रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे टेगड़ा मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा. भदऊचुंगी से कोई भी वाहन राजघाट पुल की नहीं जाने दिया जायेगा, उसे मछोदरी की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

3. अमर उजाला तिराहा और वीसी आवास की तरफ से कोई भी वाहन लकड़मण्डी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे तेलियाबाग तिराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

4. पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

5. लकड़मण्डी से सीधे गोलगड्डा की तरफ जाने वाले वाहनों को दाहिनें वीसी आवास की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

6. चाँदपुर चौराह से लहरतारा आने वाले वाहनों को लोहता की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के वाराणसी आगमन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन (Route Diversion In Varanasi) लागू रहेगा. शुक्रवार को बनारस जंक्शन से दशाश्वमेध घाट, बरेका गेस्टे हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस और भिखारीपुर से श्री काशी विश्वनाथ मार्ग तक किसी भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सूजाबाद पड़ाव तक और बीच में पड़ने वाले सभी मार्गों मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोल गड्डा, राजघाट मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. डायवर्जन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.

15 अप्रैल 2022 को उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण इन इलाकों में रहेगा डायवर्जन-

1. लहरतारा चौराहा से किसी भी वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे चाँदपुर चौराहा / कैण्ट स्टेशन की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

2. चाँदपुर या बाउलिया चौराहा से मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे लहरतारा चौराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

3. मण्डुवाडीह चौराहा से कोई भी वाहन ककरमत्ता पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उसे महमूरगंज की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

4. चितईपुर चौराहा की तरफ से किसी भी वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

5. रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन सामने घाट के पुल से नगवा चौकी होते हुए मालवीय चौराहा की तरफ नहीं आयेगा. उसका डायवर्जन रामनगर चौराहा से ही कर दिया जायेगा.

6. भगवानपुर मोड़ से कोई वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नही जायेगा.

7. भेलूपुर चौराहा की तरफ व ग्रडवे होटल की तरफ आने वाले सभी वाहनों (दो पहिया वाहन भी) के लिए भी एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी.

8. मैदागिन चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा.

9. रामापुरा चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा उसे बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा. अस्सीघाट चौराहा की तरफ से अग्रवाल तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों को बैंक ऑफ बड़ौदा कट की तरफ मोड़ा जायेगा.

11. किसी भी गली से वाहनों की मदनपुरा सोनारपुरा व जंगमवाडी की तरफ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं जाने दिया जायेगा.

12. गोदौलिया से कोई भी वाहन दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

13 मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गोलगडडा होकर अपनी जगहों को जायेगें.

14- विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

15- गौदलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गुरुबाग / बेनिया होकर अअपनी जगहों को जायेंगे.

17- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

18- अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों ब्राडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

19- बैंक आफ बड़ौदा से किसी भी प्रकार के वाहन का अस्सी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों रविन्द्रपुरी कालोनी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

20 - भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

21- चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों करौंदी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.


ये भी पढ़ें- आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर किया जा रहा सफाया: अजय मिश्रा


16 अप्रैल को इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन

1. गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेषरगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.


2. रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे टेगड़ा मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा. भदऊचुंगी से कोई भी वाहन राजघाट पुल की नहीं जाने दिया जायेगा, उसे मछोदरी की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

3. अमर उजाला तिराहा और वीसी आवास की तरफ से कोई भी वाहन लकड़मण्डी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे तेलियाबाग तिराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

4. पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

5. लकड़मण्डी से सीधे गोलगड्डा की तरफ जाने वाले वाहनों को दाहिनें वीसी आवास की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

6. चाँदपुर चौराह से लहरतारा आने वाले वाहनों को लोहता की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.