ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद्मश्री प्रशांति सिंह की डिमांड को आज करेंगे पूरा, जानें क्या है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे. 20 महीने पहले पद्मश्री प्रशांति सिंह (Padmashree Prashanti Singh) ने वर्चुअली प्रधानमंत्री के सामने यह डिमांड रखी थी. वहीं, पीएम अपने इस वादे को आज पूरा करने जा रहे हैं.

etv bharat
पद्मश्री प्रशांति सिंह की डिमांड
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:07 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां पद्मश्री महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह से 20 महीने पहले किया हुआ वादा भी निभाएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे. 87 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होने जा रहा है. बता दें कि स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की डिमांड 10 नवंबर 2020 को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पद्मश्री प्रशांति सिंह ने प्रधानमंत्री से की थी.

पद्मश्री प्रशांति सिंह (Padmashree Prashanti Singh) लगातार खेलों को लेकर काफी सक्रिय रही हैं. उनके साथ उनकी बाकी बहनें भी स्पोर्ट्स से ही जुड़ी हुई हैं और भारत का प्रतिनिधित्व बास्केटबॉल में करती हैं. यही वजह है कि 10 नवंबर 2020 को वर्चुअली प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब खिलाड़ियों का संवाद हो रहा था, तभी वाराणसी से प्रशांति सिंह को पीएम से संवाद का मौका मिला था. उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की डिमांड रखी थी. उन्होंने कहा था कि पूर्वांचल में बहुत प्रतिभा है और यहां अगर कोई ऐसा इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम बने, जो एक जगह पर ही सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए तो बहुत ही अच्छा होगा.

पद्मश्री प्रशांति सिंह की डिमांड

यह भी पढ़ें: वाराणसी में PM Modi को दिए जाएंगे ये खास तोहफे

इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को इतने बड़े स्टेडियम की सौगात दी है, जिसका आज शिलान्यास होगा. माना जा रहा है आने वाले डेढ़ से 2 साल के अंदर यह बनकर तैयार भी हो जाएगा. इसे लेकर प्रशांति सिंह ने कार्यक्रम में मिले आमंत्रण पत्र के साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया है. बता दें कि प्रशांति सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं और देश में महिला बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इंटरनेशनल लेवल और नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां पद्मश्री महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह से 20 महीने पहले किया हुआ वादा भी निभाएंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को एक इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे. 87 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होने जा रहा है. बता दें कि स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की डिमांड 10 नवंबर 2020 को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पद्मश्री प्रशांति सिंह ने प्रधानमंत्री से की थी.

पद्मश्री प्रशांति सिंह (Padmashree Prashanti Singh) लगातार खेलों को लेकर काफी सक्रिय रही हैं. उनके साथ उनकी बाकी बहनें भी स्पोर्ट्स से ही जुड़ी हुई हैं और भारत का प्रतिनिधित्व बास्केटबॉल में करती हैं. यही वजह है कि 10 नवंबर 2020 को वर्चुअली प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब खिलाड़ियों का संवाद हो रहा था, तभी वाराणसी से प्रशांति सिंह को पीएम से संवाद का मौका मिला था. उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने के लिए सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की डिमांड रखी थी. उन्होंने कहा था कि पूर्वांचल में बहुत प्रतिभा है और यहां अगर कोई ऐसा इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम बने, जो एक जगह पर ही सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए तो बहुत ही अच्छा होगा.

पद्मश्री प्रशांति सिंह की डिमांड

यह भी पढ़ें: वाराणसी में PM Modi को दिए जाएंगे ये खास तोहफे

इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को इतने बड़े स्टेडियम की सौगात दी है, जिसका आज शिलान्यास होगा. माना जा रहा है आने वाले डेढ़ से 2 साल के अंदर यह बनकर तैयार भी हो जाएगा. इसे लेकर प्रशांति सिंह ने कार्यक्रम में मिले आमंत्रण पत्र के साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया है. बता दें कि प्रशांति सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं और देश में महिला बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इंटरनेशनल लेवल और नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.