वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. शायद यही वजह है कि पूर्वांचल से बिहार झारखंड, और मध्य प्रदेश से नेपाल के मरीज यहां पर इलाज के लिए आते हैं. अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती बुजुर्ग मरीज ने बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी. चौथी मंजिल से गिरने के कारण मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गाजीपुर के उतरवा का रहने वाला था. बुजुर्ग का नाम श्याम सुंदर तिवारी (60) था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़े-अस्पताल की बिल्डिंग से मरीज ने की कूदने की कोशिश
गाजीपुर से तीन दिन पहले श्यामसुंदर तिवारी बीएचयू अस्पताल में भर्ती हुआ था. डॉ धर्मेंद्र जैन की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा था. श्यामसुंदर के हाथ का ऑपरेशन शनिवार को होना था. प्राइवेट नौकरी करने वाले श्यामसुंदर के बेटे चंदन ने बताया कि पापा फ्रेश होने के लिए बाथरूम गए थे और खिड़की से छलांग लगा दी. बेटी ने बताया कि ऑपरेशन का नाम सुनकर वे इतना घबरा गए थे कि अवसाद में आकर इस तरह का कदम उन्होंने उठाया. लंका थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि बीएचयू प्रॉक्टोरियल की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप