वाराणसी: गंगा नदी में (Ganga water level rise in Varanasi) बाढ़ का पानी सड़कों, खेतों और गांवों में फैलने की स्थिति को देखते हुए रविवार को नमामि गंगे टीम ने राजघाट पर मां गंगा की आरती की और मां से नदी में जल घटने के लिए प्रार्थना की.
गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र (Ganga Sevak Namami Gange Kashi Kshetra) के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने गंगा से अब और नहीं बढ़ने की गुहार लगाई. खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं गंगा से लोगों ने गंगाष्टकम का पाठ कर थमने का आग्रह किया.
नमामि गंगे की टीम ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का पाठ कर महादेव से भी मां गंगा के जलस्तर को घटाने की प्रार्थना की. प्रार्थना में नमामि गंगे के सदस्यों सहित राजघाट पर कई लोग उपस्थित रहे. सभी लोगों ने हाथ जोड़कर मां गंगा से घटने की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ के मनीआर्डर में बड़े पैमाने पर घालमेल! FIR दर्ज
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हमने आरती उतारकर गंगा से घटने की प्रार्थना की है. प्रकृति के संरक्षक देवाधिदेव महादेव से भी गुहार लगाई है. जन जीवन की खुशहाली के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा है. वहीं, इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, केसर मिश्रा, ओम पांडेय, शुभांगी दुबे, अमृतांशु यादव, संतोष साहनी, सुमन शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां तेज, काशी में नजर आएगी बंगाल की कला