वाराणसी: सिगरा क्षेत्र स्थित अंधरापुल में एक शख्स को पान थूकने की शिकायत करना भारी पड़ गया. इसमें युवक को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों और एक गाड़ी को कब्जे में लिया है.
वाराणसी के कैंट स्टेशन के पास सबसे व्यस्तम इलाके में शुमार अंधरापुल में फैजाबाद निवासी मेरिडियन होटल के मैनजर देवकरण पांडेय (50) रविवार रात अपने जीजा बिरदोपुर निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय के साथ अलग-अलग स्कूटी से घर लौट रहे थे. इस दौरान चौका घाट की तरफ से चार पहिया फॉर्च्यूनर गाड़ी तेजी से आ रही थी. उस पर सवार लोगों ने पान का पीक थूक दिया. इसकी छीटें देवकरण और उसके जीजा पर पड़ी. इसके बाद देवकरण ने फॉर्च्यूनर सवार को टोका. इस दौरान गाली गलौच भी हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, होटल मैनेजर देवकरण पांडेय इससे पहले कुछ समझ पाता उसके पहले ही स्कूटी पर फॉर्च्यूनर सवार ने गाड़ी चढ़ा दी और वहां से भाग निकला. देवकरण पांडेय के जीजा राजेन्द्र कुमार पांडेय के शोर मचाने पर स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे. लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़े-डेटिंग साइट से लड़की फंसाकर फ्लैट में बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और गाड़ी में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. देवकरण पांडेय को जीजा राजेन्द्र कुमार पांडेय ने कबीर चौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान लखनऊ के निजामपुर गोसाईगंज निवासी हिमांशु वर्मा और इंदिरा नगर निवासी हिमांशु जयसवाल के रूप में हुई. दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.