वाराणसी: जिले के बेलवा गांव में हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह की 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने मंगलवार को कुर्क कर दिया. हिस्ट्रीशीटर की कुछ संपत्ति उसके पत्नी के नाम पर थी. उसकी पत्नी बेलवा ग्राम प्रधान है. यह कार्रवाई डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश पर राजस्व विभाग ने किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
शहर में बढ़ते अपराध पर लगान लगाने के लिए पुलिस अपराधियों को खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को फूलपुर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह की पत्नी के नाम पर मौजूद 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पति सुजीत सिंह बेलवा रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद है. सुजीत सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.
10 बीघा जमीन को किया गया कुर्क
प्रशासन ने 8 प्लॉटों में मौजूद लगभग 10 बीघा जमीन को कुर्क किया है. पुलिस के अनुसार जमीन को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है. इसमें 5 प्लॉट सुजीत सिंह ने अपनी प्रधान पत्नी नीलम सिंह के नाम पर लिया था, जबकि 3 प्लॉट सुजीत सिंह के नाम पर थे. इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.