वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने बीएचयू अस्पताल परिसर में चल रहे उमंग फार्मेसी पर जमकर विरोध किया. आरोप है कि हॉस्पिटल में 24 घंटे दवा बेचने वाली उमंग फार्मेसी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के 2.44 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है. नाराज छात्रों ने प्रर्दशन करने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम का पत्रक भी दिया.
इसे भी पढ़ेंः अब बाबा विश्वनाथ धाम परिसर में होंगे विवाह और मुंडन जैसे मांगलिक कार्यक्रम, ये है पूरा प्लान
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 2 करोड़ 44 लाख रुपये की दवा बिक्री का घोटाला सामने आया है. कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया यानी CAG की जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ. छात्रों के सेंट्रल ऑफिस पहुंचने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया.
गौरतलब है कि, आए दिन उमंग फार्मेसी और छात्रों के बीच विवाद सुनने को मिलता है. छात्र आए दिन इस दुकान का विरोध करते नजर आते हैं. शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि लगभग ढाई करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच हो. उन्होंने बताया कि इसके लिए हम लोगों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है. कुलपति नहीं मिले हैं तो उनके सुरक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप