वाराणसी: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के सिख दंगों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिख दंगों को लेकर कांग्रेस संवेदनहीन हो चुकी है. आम लोगों की इस पार्टी को कोई फिक्र नहीं है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष अपने गुरु को पार्टी से निकालेंगे.
- बेहद ही संवेदनहीन है सैम पित्रोदा का बयान
- 1984 सिख दंगों में दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी हुआ था नरसंहार
- कांग्रेस पार्टी उस वक्त भी संवेदनहीन थी और आज भी है संवेदनहीन
- उस वक्त राजीव गांधी ने कहा था कि बड़े पेड़ गिरने से धरती हिलती ही है
- अब राहुल गांधी के गुरु कह रहे हैं कि दंगा हुआ तो हुआ
- इससे जाहिर होती है कांग्रेस की गिरी मानसिकता
- पीएम से सवाल पूछने वाले राहुल क्या अपने गुरू से मांगेंगे जबाव
- क्या सैम पित्रोदा से खुद को अलग करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा सिख दंगो पर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे 1984 सिख दंगों से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. इसके जबाव में उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए सिख दंगों जैसे मुद्दे उछाल रही है. इसके आगे पित्रोदा ने कहा, "सिख दंगा 84 में हुआ तो हुआ, अब क्या करें...लेकिन आप बताएं कि पांच साल में आपने क्या किया? .."