वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. यहां बुधवार को पूर्व छात्रा के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया. इसे लेकर छात्रा ने लिखित शिकायत लंका थाने में दी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पीड़ित छात्रा ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पहले पढ़ती थी. बुधवार को कृषि विज्ञान के पास से वो अपने दोस्त के साथ जा रही थी. तभी चार पहिया में सवार कुछ लोगों ने उसका पीछा किया. छात्रा का आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी की गयी और विरोध करने पर उसके और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गयी. छात्रा ने इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों से भी की.
छात्रा ने बताया कि उसके और दोस्त के सिर में गंभीर चोटें आई है. इस मामले को लेकर लंका थाना प्रभारी वेदप्रकाश राय ने कहा लिखित शिकायत मिली है. हम जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप