वाराणसी: अभिनेता सोनू सूद ने वाराणसी के होप वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े युवाओं को धन्यवाद कहा है. दरअसल वाराणसी के युवाओं द्वारा बनाया गया होप वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहा है. पिछले हफ्ते ट्रस्ट के सदस्य संतोष चौहान ने मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित अहरौरा इलाके की रहने वाली लड़कियों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया था. संतोष चौहान ने सोनू सूद को बताया था कि, इस इलाके की कई लड़कियों को स्कूल जाने के लिए 10 से 15 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है. जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद और नीति गोयल ने नक्सल प्रभावित सरदाह, बरही और गोबर्दहा गांव की 25 लड़कियों को होप वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से साइकिल वितरित की.
सोनू सूद ने काशी के युवाओं को कहा शुक्रिया
लड़कियों को साइकिल मिलने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर बनारस के युवाओं के होप वेलफेयर ट्रस्ट को धन्यवाद दिया. सोनू सूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रस्ट ने जताया अभिनेता सोनू सूद का आभार
वहीं, होप वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि हमने कुछ दिन पहले मिर्जापुर में उन लड़कियों को लेकर ट्वीट किया था. जिन्हें 10 से 15 किलोमीटर पढ़ाई करने के लिए पैदल जाना होता था. जिसके बाद सोनू सूद सर ने हमारी मदद की और साइकिलें भेजी, जिसे हमने लड़कियों को दिया. साथ ही सोनू सूद सर ने जिस तरह वीडियो जारी करके हमारा उत्साहवर्धन किया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद.