ETV Bharat / city

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन, छात्रों ने दिखाए विमानों के हवाई करतब

इस शो में दुश्मन के खेमे की टोह लेने वाले ड्रोन और दुश्मनों पर हमला करने वाले फाइटर हेलीकॉटर आदि सभी विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई. दर्जन भर से अधिक विमानों ने इस एयर शो में अपने करतब दिखाए.

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 10:55 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के IIT बीएचयू की ओर से रविवार को प्रो. वीरभद्र मिश्र की याद में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग अलग IIT विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने 150 विमान मॉडलों की सहायता से लोगों को विमानों के हवाई करतब दिखाए. एक बाद एक हवाई करतबों को देख सभी रोमांचित हुए.

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन

IIT बीएचयू के जिमखाना मैदान रोमांच से भरा रहा. एक के बाद एक छोटे बड़े विमानों, ड्रोन और ग्लाइडर के हवाई करतबों ने बच्चों और बूढों समेत सभी को रोमांचित किया. IIT बीएचयू और बाहर के शहरों से आये भावी इंजीनियरों ने कई तरह के विमानों के संग दूसरे मॉडल मॉडलों के हवाई शो लोगों के सामने प्रस्तुत किये.


IIT बीएचयू के छात्र अनुभव अग्रवाल ने बताया, ' हम एयर कास्टिंग के माध्यम से आने वाले युवकों और यूथ को यह बताना चाहते हैं कि आप भी इसमें आगे बढ़ें, क्योंकि अभी भी भारत में और खासतौर से हमारी तरफ लोग इसमें उठना बढ़ चढ़के हिस्सा नहीं लिया. इसमें फाइटर हेलीकॉप्टर, शहीद ड्रोन कैमरा ड्रोन आधी बहुत सी चीजें प्रस्तुत की गईं'.


प्रो वीरभद्र मिश्र के पुत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया कि पिता जी हमेशा कहते थे कि इंस्टीट्यूट उसका सर्टिफिकेट है. उनकी याद में इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करके छात्र उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. उनको याद करते हैं.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के IIT बीएचयू की ओर से रविवार को प्रो. वीरभद्र मिश्र की याद में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग अलग IIT विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने 150 विमान मॉडलों की सहायता से लोगों को विमानों के हवाई करतब दिखाए. एक बाद एक हवाई करतबों को देख सभी रोमांचित हुए.

IIT बीएचयू में 6वां एयरक्राफ्ट शो का आयोजन

IIT बीएचयू के जिमखाना मैदान रोमांच से भरा रहा. एक के बाद एक छोटे बड़े विमानों, ड्रोन और ग्लाइडर के हवाई करतबों ने बच्चों और बूढों समेत सभी को रोमांचित किया. IIT बीएचयू और बाहर के शहरों से आये भावी इंजीनियरों ने कई तरह के विमानों के संग दूसरे मॉडल मॉडलों के हवाई शो लोगों के सामने प्रस्तुत किये.


IIT बीएचयू के छात्र अनुभव अग्रवाल ने बताया, ' हम एयर कास्टिंग के माध्यम से आने वाले युवकों और यूथ को यह बताना चाहते हैं कि आप भी इसमें आगे बढ़ें, क्योंकि अभी भी भारत में और खासतौर से हमारी तरफ लोग इसमें उठना बढ़ चढ़के हिस्सा नहीं लिया. इसमें फाइटर हेलीकॉप्टर, शहीद ड्रोन कैमरा ड्रोन आधी बहुत सी चीजें प्रस्तुत की गईं'.


प्रो वीरभद्र मिश्र के पुत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया कि पिता जी हमेशा कहते थे कि इंस्टीट्यूट उसका सर्टिफिकेट है. उनकी याद में इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करके छात्र उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. उनको याद करते हैं.

आईआईटी बीएचयू में छात्रों ने एयरक्राफ्ट्स उसे दिखाया जलवा।

वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू की ओर से आज प्रो वीरभद्र मिश्र की याद में छठी  एयर क्राफ्ट शो का आयोजन किया गया जिसमे देश के अलग अलग आईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने 150  विमान मॉडलों की सहायता से लोगो को विमानों के हवाई करतब दिखाए एक बाद एक हवाई करतबों को देख सभी रोमांचित हुए।     

   आईआईटी बीएचयू के जिमखाना मैदान आज रोमांच से भरा रहा एक बाद एक छोटे बड़े विमानों ड्रोन और ग्लाइडर के हवाई करतबों ने बच्चो हो या बूढे या फिर युवक सभी को रोमांचित किया।आईआईटी बीएचयू और बाहर के शहरों से आये भावी इंजीनियरों ने कई तरह के विमानों के संग दूसरे मॉडल मॉडलो का हवाई शो  लोगो के सामने प्रस्तुत किये। दुश्मन के खेमे की टोह लेने वाले ड्रोन और दुश्मनो पर हमला करने वाले फाइटर हेलीकॉटर सभी ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। दर्जन भर से अधिक विमानों ने इस एयर शो में अपनी करतब दिखाए।  
 

आईआईटी बीएचयू के छात्र अनुभव अग्रवाल ने बताया कि हम एयर कास्टिंग के माध्यम से आने वाले युवकों और यूथ को यह बताना चाहते हैं कि आप भी इसमें आगे बढ़े क्योंकि अभी भी भारत में और खास करके हमारी तरफ लोग इसमें उठना बढ़ चढ़के हिस्सा नहीं लिया जिसमें फाइटर हेलीकॉप्टर शहीद ड्रोन कैमरा ड्रोन आधी बहुत सी चीजें प्रस्तुत किया।

प्रो वीरभद्र मिश्र के पुत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया आईआईटी बीएचयू ऐसे इस ओट्स में देखा जाता है जब एक गुरु को छात्र एक ऐसी श्रद्धांजलि देते हैं जो अपने आप में खास है क्योंकि पिता जी हमेशा कहते थे कि इंस्टीट्यूट उसका सर्टिफिकेट है और उनकी याद में या बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन करके छात्र उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उनको याद करते हैं।

संबंधित खबरें एफटीपी फोल्डर IIT BHU student Air corrupt से प्रेषित किया गया है

आशुतोष उपाध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.