वाराणसी: कांवड़ियों की बेहतर सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग ने मास्टर प्लान बनाया है. इसके तहत काशी आने वाले कांवड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं (Better medical facilities to Kanwariyas) मिलेंगी. इस प्लान में हर प्रकार की सुविधाओं को रखा गया है. बड़ी बात यह है कि इस प्लान के लिए विभाग ने 20 टीमें तैयार की है जो पुलिस बूथ की तरह कार्य करेंगी.
जानकारी देते सीएमओ डॉ संदीप चौधरी कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य विभाग का मास्टरप्लान: दरअसल प्रदेश में कांवड़ियों के लिए दर्शन के बेहतर सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. इसी क्रम में अब चिकित्सा विभाग भी मैदान में उतर गया है. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को परंपरा पड़ रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वाराणसी में भी इसका असर रविवार से ही देखने को मिल जाएगा. जहां लाखों की संख्या में कांवड़िए वाराणसी जलाभिषेक करने आ सकते हैं. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने चिकित्सीय सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए 20 टीमें तैयार की हैं.
इस बारे में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि विभाग ने पूरे शहर में 20 टीमें तैनात की गई है. इसमें विश्वनाथ धाम परिसर (Vishwanath Dham Complex) का खासा ध्यान रखा गया है. जहां गंगाद्वार के साथ सिंह द्वार, गेट नंबर 4 पर मेडिकल बूथ बनाया जा रहा है. इसमें 3 सदस्यीय टीम में डॉक्टर, नर्स व पूरी मेडिकल सुविधा के साथ स्टॉफ 24 घंटे तैयार रहेगा. इसके साथ ही पूरे बनारस में जहां-जहां कावड़ियों का रास्ता है वहां सभी जगह टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें:काशी में मौजूद है श्री काशी ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, जहां दर्शन करने से मिलती है कर्जे से मुक्तिबताते चलें कि काशी में सावन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 2 साल बाद कावड़िया आने वाले हैं, जिनकी संख्या लाखों में होगी. ऐसे में उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना कावड़ियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप