ETV Bharat / city

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने पर 7 लाख घरों में पहुंचाए जाएंगे 14 लाख विशेष लड्डू - up politics news

भव्य होगा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण. 7 लाख घरों में पहुंचाए जाएंगे 14 लाख विशेष लड्डू. सोमवार को वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे.

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:15 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनकर पूरी तरह से तैयार है. आगामी 13 तारीख को वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद देश की जनता को समर्पित करेंगे. इसको लेकर काशी वासियो मे खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, तो वहीं वाराणासी प्रशाशन द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए पूरे वाराणसी में घर घर प्रसाद बांटने की योजना बनाई गई है. इसको लेकर वाराणसी के भोजूबीर पर प्रसाद के रूप में लड्डू बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.


पूरी काशी को उस दिन देव दीपावली की तर्ज पर सजाया जाएगा. इसके साथ ही 7 लाख परिवारों तक 14 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे. इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. बाबा के इस महाप्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारियों को लगाया जा रहा है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रसाद के पैकेट घर-घर पहुंचाने के लिए लगाया जा रहा है.


भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बताया गया कि इसआयोजन की भव्यता को बढ़ाने के लिए देश भर में 51,000 से ज्यादा जगहों पर इस पूरे कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट दिखाने की तैयारी की गई है. इसमें शिव मंदिर अन्य मंदिरों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय चौराहे और गलियां शामिल हैं. लड्डू के पैकेट को लोगों तक पहुंचाने के लिए 15,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को 3,000 से ज्यादा अलग-अलग केंद्रों से ऑपरेट करने के लिए लगाया जा रहा है.

ये सभी लड्डू के पैकेट बनारस के अलग-अलग कुल 7 स्थानों पर तैयार किए जा रहे हैं. इनको 12 तारीख की शाम तक मंदिर प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और वहां बाबा विश्वनाथ को भोग लगाए जाने के बाद इसे घर-घर तक पहुंचाने का काम 14 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया गया है कि इस कार्यक्रम की भव्यता को बनाए रखने के लिए अब तक 200 से ज्यादा संत महात्माओं को आमंत्रण भेजा गया है. जिन रास्तों से संत महात्मा गुजरेंगे, उन रास्तों की सफाई के लिए महा अभियान रविवार की सुबह शुरू किया जाएगा. रविवार की शाम तक लगभग सभी संत 14 राज्यों के मुख्यमंत्री 21 उपमुख्यमंत्री काशी पहुंच जाएंगे. 13 तारीख को पीएम मोदी के आगमन से पहले सभी शिव मंदिरों को बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से साफ सफाई करने का अभियान भी शुरू किया जाएगा. इसमें काशी के अलावा उत्तर प्रदेश और देश भर के अलग-अलग शिव मंदिर शामिल रहेंगे.


13 तारीख की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए पहले काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे और यहां बाबा भैरवनाथ से अनुमति लेने के बाद खिड़कियां घाट जाकर गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के धाम में एंट्री लेंगे. यहां बनाए गए भव्य द्वार से पीएम मोदी का प्रवेश होगा और एस्केलेटर के जरिए प्रधानमंत्री मंदिर चौक तक पहुंचेंगे. यहां से पैदल हाथों में गंगाजल की लुटिया लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम तक मंदिर में प्रवेश करेंगे और विशेष अनुष्ठान करेंगे. यहां पर भोग लगाने के बाद प्रसाद के पैकेट लोगों तक वितरित करने का काम 13 तारीख की दोपहर से ही शुरू हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) बनकर पूरी तरह से तैयार है. आगामी 13 तारीख को वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद देश की जनता को समर्पित करेंगे. इसको लेकर काशी वासियो मे खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है, तो वहीं वाराणासी प्रशाशन द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए पूरे वाराणसी में घर घर प्रसाद बांटने की योजना बनाई गई है. इसको लेकर वाराणसी के भोजूबीर पर प्रसाद के रूप में लड्डू बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.


पूरी काशी को उस दिन देव दीपावली की तर्ज पर सजाया जाएगा. इसके साथ ही 7 लाख परिवारों तक 14 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे. इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. बाबा के इस महाप्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारियों को लगाया जा रहा है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रसाद के पैकेट घर-घर पहुंचाने के लिए लगाया जा रहा है.


भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बताया गया कि इसआयोजन की भव्यता को बढ़ाने के लिए देश भर में 51,000 से ज्यादा जगहों पर इस पूरे कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट दिखाने की तैयारी की गई है. इसमें शिव मंदिर अन्य मंदिरों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय चौराहे और गलियां शामिल हैं. लड्डू के पैकेट को लोगों तक पहुंचाने के लिए 15,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को 3,000 से ज्यादा अलग-अलग केंद्रों से ऑपरेट करने के लिए लगाया जा रहा है.

ये सभी लड्डू के पैकेट बनारस के अलग-अलग कुल 7 स्थानों पर तैयार किए जा रहे हैं. इनको 12 तारीख की शाम तक मंदिर प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और वहां बाबा विश्वनाथ को भोग लगाए जाने के बाद इसे घर-घर तक पहुंचाने का काम 14 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया गया है कि इस कार्यक्रम की भव्यता को बनाए रखने के लिए अब तक 200 से ज्यादा संत महात्माओं को आमंत्रण भेजा गया है. जिन रास्तों से संत महात्मा गुजरेंगे, उन रास्तों की सफाई के लिए महा अभियान रविवार की सुबह शुरू किया जाएगा. रविवार की शाम तक लगभग सभी संत 14 राज्यों के मुख्यमंत्री 21 उपमुख्यमंत्री काशी पहुंच जाएंगे. 13 तारीख को पीएम मोदी के आगमन से पहले सभी शिव मंदिरों को बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से साफ सफाई करने का अभियान भी शुरू किया जाएगा. इसमें काशी के अलावा उत्तर प्रदेश और देश भर के अलग-अलग शिव मंदिर शामिल रहेंगे.


13 तारीख की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए पहले काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे और यहां बाबा भैरवनाथ से अनुमति लेने के बाद खिड़कियां घाट जाकर गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के धाम में एंट्री लेंगे. यहां बनाए गए भव्य द्वार से पीएम मोदी का प्रवेश होगा और एस्केलेटर के जरिए प्रधानमंत्री मंदिर चौक तक पहुंचेंगे. यहां से पैदल हाथों में गंगाजल की लुटिया लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम तक मंदिर में प्रवेश करेंगे और विशेष अनुष्ठान करेंगे. यहां पर भोग लगाने के बाद प्रसाद के पैकेट लोगों तक वितरित करने का काम 13 तारीख की दोपहर से ही शुरू हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.