ETV Bharat / city

शनिवार को सहारनपुर में गृहमंत्री तो औरैया में रहेंगे जेपी नड्डा - National President JP Nadda

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भाजपा के पितामह कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर दौरे पर आ रहे हैं. वे न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे, बल्कि देवबंद विधानसभा और सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.

etv bharat
अमित शाह और जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 10:56 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी बढ़ता जा रहा है. सत्तारूढ़ बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के शीर्ष नेता चुनावी अखाड़े में कूद पड़े हैं. शनिवार को भाजपा के पितामह कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां गृहमंत्री न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे बल्कि देवबंद विधानसभा और सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे. जिला प्रशासन केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री पहले मुजफ्फरनगर में जनसंपर्क करेंगे और उसके बाद फतवों की नगरी देवबंद के मुख्य बाजार में जनसंपर्क करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, 'प्रत्याशी मत देखिए मंत्री मत देखिए, कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह भी मत देखिए, सिर्फ कमल पर वोट कीजिए'

आपको बता दें, कि पश्चमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में नेताओं द्वारा पार्टियों की अदला-बदली चली आ रही है. एक के बाद एक नेता पाला बदल रहें हैं. बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और डॉ. धर्म सिंह सैनी समेत पिछड़े वर्ग से दर्जनों नेता और विधायक सपा में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद बीजेपी खेमे में भगदड़ मची हुई है. यही वजह है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद सड़क पर उतर कर जनसंपर्क कर रहे हैं. शनिवार को अमित शाह पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर और सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बीजेपी प्रत्याशियों के हक में वोट मांगेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह सुबह हेलीकॉप्टर से 11 :00 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसंपर्क करेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से फतवों की नगरी देवबंद पहुंचेंगे, जहां गृहमंत्री पार्टी प्रत्याशी बृजेश सिंह रावत के पक्ष में जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे. बाद में वे कोटा गांव के कॉलेज में जाएंगे. कॉलेज प्रबंधकों से मुलाकात के बाद प्रभावी मतदाताओं के साथ सवांद करेंगे. वहां से अमित शाह सड़क मार्ग से सहारनपुर नगर पहुंचेंगे. सहारनपुर नगर सीट के प्रत्याशी राजीव गुंबर के पक्ष में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम

1. दोपहर 2:10 से 2:30 बजे तक फतवों की नगरी कस्बा देवबंद के मुख्य बाजार में जनसंपर्क करेंगे.

2. 3:00 से 3:15 बजे तक कॉलेज मैनेजमेंट से मुलाकात करेंगे.

3. 3:15 से सांय 4 बजे तक ग्राम कोटा के इंद्रप्रस्थ कॉलेज के कार्यक्रम में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे.

4. सांय 5:20 बजे दिल्ली रोड़ होटल सॉलिटियर हाल में संगठन पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

5. 5:30 से 6:00 बजे तक नगर प्रत्याशी राजीव गुंबर के पक्ष में आईटीसी मार्ग, न्यू शारदा नगर में मतदाताओं से जनसम्पर्क करेंगे.

6. 6:25 बजे सरसावा एयरपोर्ट से विशेष यान में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

उधर, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) औरैया दौरे पर रहेंगे, जहां दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर मंडी समिति में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद करीब 3 बजकर 10 मिनट पर वह जालौन चौराहे के समीप स्थित माधव मंगल वाटिका में सदर विधानसभा सीट के मतदाताओं से प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे. जनपद में करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के बाद करीब 4 बजे वह हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे चुनाव प्रचार भी बढ़ता जा रहा है. सत्तारूढ़ बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के शीर्ष नेता चुनावी अखाड़े में कूद पड़े हैं. शनिवार को भाजपा के पितामह कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां गृहमंत्री न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे बल्कि देवबंद विधानसभा और सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे. जिला प्रशासन केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री पहले मुजफ्फरनगर में जनसंपर्क करेंगे और उसके बाद फतवों की नगरी देवबंद के मुख्य बाजार में जनसंपर्क करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, 'प्रत्याशी मत देखिए मंत्री मत देखिए, कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह भी मत देखिए, सिर्फ कमल पर वोट कीजिए'

आपको बता दें, कि पश्चमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में नेताओं द्वारा पार्टियों की अदला-बदली चली आ रही है. एक के बाद एक नेता पाला बदल रहें हैं. बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और डॉ. धर्म सिंह सैनी समेत पिछड़े वर्ग से दर्जनों नेता और विधायक सपा में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद बीजेपी खेमे में भगदड़ मची हुई है. यही वजह है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद सड़क पर उतर कर जनसंपर्क कर रहे हैं. शनिवार को अमित शाह पश्चमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर और सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बीजेपी प्रत्याशियों के हक में वोट मांगेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह सुबह हेलीकॉप्टर से 11 :00 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसंपर्क करेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से फतवों की नगरी देवबंद पहुंचेंगे, जहां गृहमंत्री पार्टी प्रत्याशी बृजेश सिंह रावत के पक्ष में जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे. बाद में वे कोटा गांव के कॉलेज में जाएंगे. कॉलेज प्रबंधकों से मुलाकात के बाद प्रभावी मतदाताओं के साथ सवांद करेंगे. वहां से अमित शाह सड़क मार्ग से सहारनपुर नगर पहुंचेंगे. सहारनपुर नगर सीट के प्रत्याशी राजीव गुंबर के पक्ष में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार करेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम

1. दोपहर 2:10 से 2:30 बजे तक फतवों की नगरी कस्बा देवबंद के मुख्य बाजार में जनसंपर्क करेंगे.

2. 3:00 से 3:15 बजे तक कॉलेज मैनेजमेंट से मुलाकात करेंगे.

3. 3:15 से सांय 4 बजे तक ग्राम कोटा के इंद्रप्रस्थ कॉलेज के कार्यक्रम में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे.

4. सांय 5:20 बजे दिल्ली रोड़ होटल सॉलिटियर हाल में संगठन पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

5. 5:30 से 6:00 बजे तक नगर प्रत्याशी राजीव गुंबर के पक्ष में आईटीसी मार्ग, न्यू शारदा नगर में मतदाताओं से जनसम्पर्क करेंगे.

6. 6:25 बजे सरसावा एयरपोर्ट से विशेष यान में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

उधर, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) औरैया दौरे पर रहेंगे, जहां दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर मंडी समिति में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद करीब 3 बजकर 10 मिनट पर वह जालौन चौराहे के समीप स्थित माधव मंगल वाटिका में सदर विधानसभा सीट के मतदाताओं से प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे. जनपद में करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के बाद करीब 4 बजे वह हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 28, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.