ETV Bharat / city

पुलिस ने ढूंढ निकाले 5 लाख के खोए हुए मोबाइल, मोबाइल पाकर खुशी से झूमे लोग - पुलिस साइबर सेल की खोया पाया टीम

सहारनपुर में पुलिस साइबर सेल की टीम ने खोए और चोरी हुए 25 महंगे मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में सभी मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे. खोए हुए मोबाइल पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कुान आई गई.

etv bharat
मोबाइल पाकर खुशी से झूमे लोग
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:34 PM IST

सहारनपुर: साइबर सेल की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साइबर सेल की खोया पाया टीम ने न सिर्फ 25 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं बल्कि उनके असली मालिकों तक पहुंचा भी दिया है. खोए मोबाइल मिलने के बाद फोन मालिकों के चहरे पर मुस्कान आ गई. खास बात ये है कि मोबाइल स्वामी गुम हुए मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके थे.


एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था. सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से गुम हुए मोबाइल की लोकेशन निकाल कर सभी फोन को ढूंढ निकाला है. खोया पाया साइबर सेल एवं सर्विलांस टीम ने कुल 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ढूंढे हैं. पाए गए सभी मोबाइल फोन की कीमत 5 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

एसपी सिटी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो जाये या फिर खो जाए तो तुरन्त संबधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं. थाने से गुम हुए मोबाइल फोन के बिल और शिकायत सर्विलांस एवं साइबर सेल पहुंच जाती है. सर्विलांस के जरिये खोए हुए मोबाइल ढूंढ लिए जाते हैं. यदि कोई मोबाइल ऑन नहीं हो पाता तो ऐसे फोन को ढूंढ पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें:ललितपुर: खोए हुए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस को मोबाइल फोन गुम और चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. मोबाइल फोन गुम हो जाने से मोबाइल मालिक की न सिर्फ व्यक्तिगत जानकारी चली जाती थी, बल्कि पर्सनल डाटा, फ़ोटो, वीडियो और सेव किये गए नंबर भी चले जाते थे. इसके चलते उसको परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि फोन में हर कोई फेसबुक, ट्विटर, मेल आईडी आदि लॉग इन करके रखते है. इतना ही नहीं ऑनलाइन पेमेंट के चलते अब तो पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि भी रखने लगे हैं. ऐसे में अचानक मोबाइल गुम हो जाने पर उनको जहां आईडी से छेड़छाड़ करने का खतरा सताने लगता है. वहींं, ऑनलाइन पेमेंट एप्प के जरिये खाते से पैसे निकालने का भी डर बना रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: साइबर सेल की टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साइबर सेल की खोया पाया टीम ने न सिर्फ 25 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं बल्कि उनके असली मालिकों तक पहुंचा भी दिया है. खोए मोबाइल मिलने के बाद फोन मालिकों के चहरे पर मुस्कान आ गई. खास बात ये है कि मोबाइल स्वामी गुम हुए मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके थे.


एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया था. सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से गुम हुए मोबाइल की लोकेशन निकाल कर सभी फोन को ढूंढ निकाला है. खोया पाया साइबर सेल एवं सर्विलांस टीम ने कुल 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ढूंढे हैं. पाए गए सभी मोबाइल फोन की कीमत 5 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

एसपी सिटी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी हो जाये या फिर खो जाए तो तुरन्त संबधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं. थाने से गुम हुए मोबाइल फोन के बिल और शिकायत सर्विलांस एवं साइबर सेल पहुंच जाती है. सर्विलांस के जरिये खोए हुए मोबाइल ढूंढ लिए जाते हैं. यदि कोई मोबाइल ऑन नहीं हो पाता तो ऐसे फोन को ढूंढ पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें:ललितपुर: खोए हुए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस को मोबाइल फोन गुम और चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. मोबाइल फोन गुम हो जाने से मोबाइल मालिक की न सिर्फ व्यक्तिगत जानकारी चली जाती थी, बल्कि पर्सनल डाटा, फ़ोटो, वीडियो और सेव किये गए नंबर भी चले जाते थे. इसके चलते उसको परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि फोन में हर कोई फेसबुक, ट्विटर, मेल आईडी आदि लॉग इन करके रखते है. इतना ही नहीं ऑनलाइन पेमेंट के चलते अब तो पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि भी रखने लगे हैं. ऐसे में अचानक मोबाइल गुम हो जाने पर उनको जहां आईडी से छेड़छाड़ करने का खतरा सताने लगता है. वहींं, ऑनलाइन पेमेंट एप्प के जरिये खाते से पैसे निकालने का भी डर बना रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.