सहारनपुर: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के देश भर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान में देवबंद यूनिट ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बिल विरोधी नारे लगाए. पूर्व विधायक माविया अली समेत अन्य वक्ताओं ने प्रशासन से तलबा के खिलाफ लिखे गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की.
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
- शुक्रवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- ईदगाह रोड स्थित महमूद हॉल में विरोध प्रदर्शन किया गया.
- जमीयत उलेमा हिन्द के जिला सचिव जहीन अहमद ने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है.
- उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है.
- हमने ज्ञापन में बिल को लागू न करने की सिफारिश की है.
- पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि हम जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के साथ हैं.
- जमीयत का जो भी अलग कदम होगा, हम उसका समर्थन करेंगे.
- उन्होंने रोड जाम करने के मामले में एसएसपी द्वारा मदरसा छात्रों पर लिखित मुकदमे को वापस लेने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज सीएम योगी की चुनावी सभाएं