सहारनपुर: जनपद में शुक्रवार को हनुमान जयंती का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बांसुरी वादक बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर न सिर्फ देवी देवताओं के भजन गाते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया.
इस कारण लोगों ने सराहा...
⦁ बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर एक नहीं बल्कि दस से ज्यादा भजन गए. इस दौरान दरबार में आए श्रदालुओं ने जमकर उनकी सराहना की.
⦁ जहां हनुमान जी की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने भजनों का गुणगान किया वहीं बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
⦁ उन्होंने लगातार नाक से बांसुरी बजाते हुए देवी-देवताओं के भजन गाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया.
⦁ बिजेंद्र पुंडीर को बचपन से ही बांसुरी बजाने का शौक रहा है.
⦁ बचपन में ही उनके मन में बांसुरी सीखने की लालसा थी. धीरे-धीरे अभ्यास करते हुए बांसुरी बजाना सीख गए.
⦁ हनुमान भक्त बिजेंद्र पुंडीर अब नाक से बांसुरी बजाकर देश भक्ति, धार्मिक, देवी-देवताओं के भजन आदि गाकर जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
⦁ इसके लिए उन्हें 2006 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मान्यता प्राप्त राज्य कलाकर की उपाधि से नवाजा था.
बचपन से ही भजन, देश भक्ति गीत और बांसुरी का शोक है. धीरे-धीरे टीवी पर चलते भगवान कृष्ण के सीरियल और फिल्मों से प्रेरणा लेकर नाक से बांसुरी बजाना सीख लिया. इसके लिए राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त कलाकार की उपाधि भी दी है.
- ठाकुर बिजेंद्र पुंडीर, बांसुरी वादक