ETV Bharat / city

सहारनपुर: धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, श्रद्धालु हुए भक्ति में लीन - flute player

शुक्रवार को जिले में हनुमान जयंती के मौके पर जगह-जगह पूजा पाठ के साथ भंडारों का आयोजन किया गया. इस मौके पर हनुमान भक्त बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाते हुए देवी-देवताओं का गुणगान किया.

हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु हुए भजन में लीन
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:14 PM IST

सहारनपुर: जनपद में शुक्रवार को हनुमान जयंती का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बांसुरी वादक बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर न सिर्फ देवी देवताओं के भजन गाते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया.

इस कारण लोगों ने सराहा...

⦁ बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर एक नहीं बल्कि दस से ज्यादा भजन गए. इस दौरान दरबार में आए श्रदालुओं ने जमकर उनकी सराहना की.
⦁ जहां हनुमान जी की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने भजनों का गुणगान किया वहीं बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
⦁ उन्होंने लगातार नाक से बांसुरी बजाते हुए देवी-देवताओं के भजन गाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया.
⦁ बिजेंद्र पुंडीर को बचपन से ही बांसुरी बजाने का शौक रहा है.
⦁ बचपन में ही उनके मन में बांसुरी सीखने की लालसा थी. धीरे-धीरे अभ्यास करते हुए बांसुरी बजाना सीख गए.
⦁ हनुमान भक्त बिजेंद्र पुंडीर अब नाक से बांसुरी बजाकर देश भक्ति, धार्मिक, देवी-देवताओं के भजन आदि गाकर जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
⦁ इसके लिए उन्हें 2006 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मान्यता प्राप्त राज्य कलाकर की उपाधि से नवाजा था.

हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु हुए भजन में लीन

बचपन से ही भजन, देश भक्ति गीत और बांसुरी का शोक है. धीरे-धीरे टीवी पर चलते भगवान कृष्ण के सीरियल और फिल्मों से प्रेरणा लेकर नाक से बांसुरी बजाना सीख लिया. इसके लिए राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त कलाकार की उपाधि भी दी है.


- ठाकुर बिजेंद्र पुंडीर, बांसुरी वादक

सहारनपुर: जनपद में शुक्रवार को हनुमान जयंती का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बांसुरी वादक बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर न सिर्फ देवी देवताओं के भजन गाते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया.

इस कारण लोगों ने सराहा...

⦁ बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर एक नहीं बल्कि दस से ज्यादा भजन गए. इस दौरान दरबार में आए श्रदालुओं ने जमकर उनकी सराहना की.
⦁ जहां हनुमान जी की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने भजनों का गुणगान किया वहीं बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
⦁ उन्होंने लगातार नाक से बांसुरी बजाते हुए देवी-देवताओं के भजन गाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया.
⦁ बिजेंद्र पुंडीर को बचपन से ही बांसुरी बजाने का शौक रहा है.
⦁ बचपन में ही उनके मन में बांसुरी सीखने की लालसा थी. धीरे-धीरे अभ्यास करते हुए बांसुरी बजाना सीख गए.
⦁ हनुमान भक्त बिजेंद्र पुंडीर अब नाक से बांसुरी बजाकर देश भक्ति, धार्मिक, देवी-देवताओं के भजन आदि गाकर जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
⦁ इसके लिए उन्हें 2006 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मान्यता प्राप्त राज्य कलाकर की उपाधि से नवाजा था.

हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु हुए भजन में लीन

बचपन से ही भजन, देश भक्ति गीत और बांसुरी का शोक है. धीरे-धीरे टीवी पर चलते भगवान कृष्ण के सीरियल और फिल्मों से प्रेरणा लेकर नाक से बांसुरी बजाना सीख लिया. इसके लिए राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त कलाकार की उपाधि भी दी है.


- ठाकुर बिजेंद्र पुंडीर, बांसुरी वादक

Intro:सहारनपुर : राम भगत हनुमान जयंती के मौके पर देश भर में भजन कीर्तन किए जा रहे है जगह जगह हनुमान चालीसा के साथ जाम और भंडारे आयोजित किए गए है। सहारनपुर में भी हनुमान जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर जहां भगवान श्रीराम के भगत हनुमान जी का गुणगान किया गया वहीं एक हनुमान भगत ने नाक से बांसुरी बजाकर न सिर्फ देवी देवताओं के भजन गाये बल्कि श्रोताओ का मन मोह लिया। हनुमान भगत बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाते हुए देवताओं का गुणगान किया है। नाक से बांसुरी बजाकर उन्होंने एक दो नही बल्कि 10 से ज्यादा भजन गये। इस दौरान दरबार मे आये श्रदालुओ ने धर्म लाभ उठाते हुए जमकर सराहना की। बांसुरी वादक बिजेंद्र पुंडीर ने बताया कि वे बचपन से ही भजन , देश भक्ति गीत और बांसुरी का शोक रखते हैं। धीरे धीरे टीवी पर चलते भगवान कृष्ण के सीरियल और फिल्मों से प्रेरणा लेकर नाक से बांसुरी बजाना सीख लिया। इसके लिए राज्य सरकार ने इनको मान्यता प्राप्त कलाकार की उपाधि भी दी हुई है।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि शुक्रवार को हनुमान जयंती का त्योहार देश भर में धूम धाम से मनाया गया। लेकिन सहारनपुर में मनाए जा रहे राम भगत हनुमान जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां हनुमान जी की भक्ति में लीन श्रदालुओ ने भजनों का तो गुणगान किया ही बल्कि बांसुरी वादक बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाकर हनुमानजी की जन्मदिन के कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिए। उन्होंने नाक से बांसुरी बजाते हुए लगातार देवी देवताओं के भजन गाकर श्रदालुओ का दिल जीत लिया। बिजेंद्र पुंडीर ने बताया कि वे बचपन से ही बांसुरी बजाने के शौकीन रहे है। बचपन मे टीवी पर बांसुरी बजाते देख उनके मन मे बांसुरी बजान सीखने की लालसा जगी और एक अलगोजा ( बांसुरी ) लाकर बजाने लगे थे। धीरे धीरे अभ्यास करते हुए बांसुरी बजानी सीख गए। एक दिन उनके मन मे आया कि जब मुह से बांसुरी बजाई जा सकती है तो क्यों ना नाक से बांसुरी बजाकर देखी जाए। फिर क्या था बिजेंद्र ने नाक से बांसुरी बजाने का अभ्यास शुरू कर दिया और बिना गुरु के नाक से बांसुरी बजाकर भजन गाने शुरू कर दिए। आज बिजेंद्र पुंडीर ने नाक से बांसुरी बजाने में महारत हासिल कर लिया। हनुमान भक्त बिजेंद्र अब नाक से बांसुरी बजाकर देश भक्ति , धार्मिक , देवी देवताओं के भजन आदि गाकर जिले का ही नही देश का नाम रोशन कर रहे है। इसके लिए उन्हें 2006 में मुख्यमंत्री मंत्री मुलायम सिंह यादव ने मान्यता प्राप्त राज्य कलाकर की उपाधि से भी नवाजा है। वे नाक से बांसुरी बजाने के हजारो कार्यक्रम कर वाह वाही लूट रहे है।

बाईट - ठाकुर बिजेंद्र पुंडीर ( बांसुरी वादक )


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.