ETV Bharat / city

सहारनपुर : पटाखा बनाते समय घर में लगी आग, दो झुलसे

जिले के थाना सदर बाजार इलाके के गांव ताहरपुर के एक घर में अवैध पटाखे बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से 2 साल का मासूम और दस साल की बच्ची झुलस गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पटाखा बनाते वक्त लगी आग, 10 साल की बच्ची और 2 साल का लड़का आग में झुलसा
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:43 PM IST

सहारनपुर : जनपद के थाना सदर बाजार इलाके के गांव ताहरपुर के जंगल में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री के सचालक गांव की महिलाओं से पटाखे बनवाते हैं. ताहरपुर में एक घर में पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से एक 10 साल की बच्ची और 2 साल का मासूम झुलस गया.

पटाखा बनाते समय आग में झुलसे मासूम

  • घर में अवैध पटाखा बनाते समय अचानक पटाखों में आग लगने से 10 साल की सनाह और 2 साल का मासूम दोनों आग की झपेट में आ गए.
  • आग लगने से सनाह पूरी तरह से झुलस गई, जबकि बच्चे का एक हाथ जल गया.
  • आनन-फानन में पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • आग में गंभीर रूप से झुलसी सनाह की हालत गंभीर बनी हुई है.
    पटाखा बनाते समय लगी आग.

एक ओर जहां पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पटाखा बनाते समय यह हादसा हुआ, वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि पटाखा जलाते हुए आग लगी और बच्ची झुलस गई.

हम लोग पटाखा बनाने का काम करते हैं. दोपहर में बच्ची पटाखा बना रही थी. अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह जल गई. 2 साल का मासूम भी झुलसा है.

-गुलिस्तां, बच्ची की चाची

बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है, जो बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

-डॉ एसके जैन, चिकित्सक, जिला अस्पताल

हादसा पटाखा जलाते समय हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. यदि घटना में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

सहारनपुर : जनपद के थाना सदर बाजार इलाके के गांव ताहरपुर के जंगल में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री के सचालक गांव की महिलाओं से पटाखे बनवाते हैं. ताहरपुर में एक घर में पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई. आग लगने से एक 10 साल की बच्ची और 2 साल का मासूम झुलस गया.

पटाखा बनाते समय आग में झुलसे मासूम

  • घर में अवैध पटाखा बनाते समय अचानक पटाखों में आग लगने से 10 साल की सनाह और 2 साल का मासूम दोनों आग की झपेट में आ गए.
  • आग लगने से सनाह पूरी तरह से झुलस गई, जबकि बच्चे का एक हाथ जल गया.
  • आनन-फानन में पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • आग में गंभीर रूप से झुलसी सनाह की हालत गंभीर बनी हुई है.
    पटाखा बनाते समय लगी आग.

एक ओर जहां पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पटाखा बनाते समय यह हादसा हुआ, वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि पटाखा जलाते हुए आग लगी और बच्ची झुलस गई.

हम लोग पटाखा बनाने का काम करते हैं. दोपहर में बच्ची पटाखा बना रही थी. अचानक आग लग गई और वह बुरी तरह जल गई. 2 साल का मासूम भी झुलसा है.

-गुलिस्तां, बच्ची की चाची

बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है, जो बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

-डॉ एसके जैन, चिकित्सक, जिला अस्पताल

हादसा पटाखा जलाते समय हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. यदि घटना में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Intro:सहारनपुर : सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके के ग़ांव ताहरपुर में इस वक्त अफरा तफरी मच गई जब घर मे पटाखे बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से 2 साल का मासूम बच्चा और दस साल की बालिका झुलस गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ग़ांव में एक पटाखा फेक्ट्री है और फेक्ट्री संचालक अवैध तरीके से पटाखे बनवाने के लिए ग़ांव की महिलाओं से घरो में बारूद का समान देता है। यानी चंद पैसों के लालच में ग़ांव के महिलाएं बच्चो के साथ मिलकर पटाखे बनाती है। जिसके चलते मंगलवार की दोपहर पटाखे बनाते समय आग लग गई। वही पुलिस घटना से अनजान बनी हुई है।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके के ग़ांव ताहरपुर के जंगल मे पटाखा फेक्ट्री है। इन फेक्ट्रियो के सचालक ग़ांव की महिलाओ से पटाखे बनवाते है। चंद पैसों के लालच में आकर ग़ांव की महिलाएं भी पटाखे बनाने के लिए बारूद का सामान अपने घरों में ले जाकर पटाखे बना रही है। घरो में पटाखे बनाते समय इनके पास न तो आग से निपटने के साधन होते है और ना ही किसी तरह की कोई ट्रेनिंग दी जाती है। बस चंद सिक्को के लिए ग़ांव की महिलाएं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर पटाखे बनाने का काम कर रही है। मंगलवार की दोपहर एक घर मे पटाखे बनाते समय अचानक पटाखों में आग लग गई। जिससे पटाखे बना रही 10 साल की सनाह और घर मे खेल रहा 2 साल का मासूम बच्चा आग की झपेट में आ गए। आग लगने से सनाह पूरी तरह से झुलस गई जबकि बच्चे का एक हाथ जल गया। बालिका की आवाजें सुनी तो आस पास में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने कड़ी मशकत के बाद आग बुझाई और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बर्न वार्ड में सनाह की हालत गंभीर बनी हुई है। इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर एसके जैन ने बताया कि बालिका 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। जो बच्ची का इलाज कर्रेंगे। उधर पुलिस अधिकारी एक ओर जहां घटना से अनजान बने हुए है वहीं हादसा पटाखा चलाने से होना बताया रहे हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हादसा पटाखे चलाते हुए है। मामले की जांच की जा रही है। यदि घटना में किसी तरह की लापरवाही या असंवैधानिक पाई जाती है तो कार्यवाई की जाएगी। बाईट - गुलिस्ता ( बच्ची की चाची ) बाईट - डॉ एसके जैन ( डॉक्टर जिला अस्पताल ) बाईट - विनीत भटनागर ( एसपी सिटी )


Conclusion:रोशन लाल सैनी सहारनपुर 9121293042 9759945153
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.