सहारनपुर: बीती 29 नवंबर बदमाशों ने शराब ठेके पर लूट कर सेल्समैन को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान चारो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं शातिर बदमाश
- बीते 29 नवंबर की रात बदमाशों ने चिलकाना थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके पर डकैती डालकर 12 हजार रुपये लूट लिए थे.
- ठेके के बराबर में स्थित बियर शॉप पर सेल्समैन के विरोध करने पर उसे गोली मार दी थी.
- बदमाशों ने 17 नवंबर को सदर बाजार थाना क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर देसी शराब के ठेके से 73 हजार रुपये लूटे थे.
- जिले में 12 नवंबर को भी एक शराब के ठेके से बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी.
- पुलिस ने उक्त मामलों में कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए बदमाशों के तीन साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
- बदमाश डकैती, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में किराए के कमरे में रह रहे थे.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
- शुभम भूकड़ी पुत्र राजेश निवासी डिंडोली खेड़ा थाना चिलकाना
- अर्जुन सैनी पुत्र इसमपाल निवासी मंडावर थाना भगवानपुर हरिद्वार
- नितिन उर्फ शुभम पुत्र संजय निवासी रायपुर डेरा थाना सरसावा
- अंजू उर्फ छोटू पुत्र करण सिंह निवासी चांदपुर भगवानपुर थाना मंगलोर हरिद्वार
इसे भी पढे़ं- उन्नाव और हैदराबाद कांड के बाद देवबंदी उलेमा सख्त कानून बनाने की कर रहे मांग
शहर में विभिन्न ठेकों पर लूट की घटनाएं हुई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सहारनपुर की चिलकाना पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार, दो बाइक और लूटा गया कैश बरामद हुआ है, जबकि बाकी तीन बदमाश अभी भी फरार हैं.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी