सहारनपुर: भाकियू तोमर गुट के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. गुस्साए किसानों ने अधिशासी अभियंता और उप खंड अधिकारी बेहट को घंटों धूप में बिठाकर रखा.
सोमवार को भाकियू तोमर गुट के आह्वान पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक कांबोज के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंच गए. वहां उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उन लोगों ने कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की जब बात नहीं सुनी गई, तो गुस्साए किसानों ने अधिशासी अभियंता संदीप कुमार निर्भय एवं उपखंड अधिकारी बेहट प्रदीप यादव को घंटों चिलचिलाती धूप में बैठाया रखा.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: देश की टॉपर कनिष्का ने बताए सफलता के मंत्र, बोली- घंटा देखकर नहीं, जब मन किया तब की पढ़ाई
इस दौरान किसानों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों 1 सप्ताह के अंदर पूरी नहीं की गयी, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अभियंता को सौंपा. उन लोगों ने साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अति शीघ्र पूरी की जाए. किसान नेताओं ने कहा कि विद्युत विभाग में किसी भी तरह की अवैध वसूली करने नहीं दी जाएगी. उसके लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-02-bijali-kisan-dharna-pradarshan-vis-byeet-10017_18072022162354_1807f_1658141634_374.jpg)