ETV Bharat / city

शरारती तत्वों ने डॉ.भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, माहौल बिगाड़ने का प्रयास

थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव भांकला में डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर जिले का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों और भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

etv bharat
डॉ.भीम राव अंबेडकर की खंडित मूर्ति
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:59 PM IST

सहारनपुर: जिले में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. थाना रामपुर मनिहारन इलाके के गांव भांकला में डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के हाथ को तोड़कर खंडित कर दिया. सूचना मिलते ही जहां ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और भीम आर्मी पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. शाम तक नई मूर्ति लगाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव भांकला में कुछ अज्ञात युवकों ने संविधान रचयिता डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे भीम आर्मी नेताओं और पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साएं लोगों में मूर्ति तोड़ने को लेकर आक्रोश बना हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि आनन-फानन में थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम रामपुर मनिहारान और सीओ ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मूर्ति लगने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने की मांग के साथ लोग प्रदर्शन करने पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिये हिंसा फैलाने वालों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस ने बनाई यह फोर्स

एसडीएम संगीता राघव ने गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बाबा साहब की नई मूर्ति यहां स्थापित कर दी जाएगी. जिन लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया है उनके खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि, गांव में अभी तनाव की परिस्थिति बनी हुई है. जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जिले में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. थाना रामपुर मनिहारन इलाके के गांव भांकला में डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के हाथ को तोड़कर खंडित कर दिया. सूचना मिलते ही जहां ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और भीम आर्मी पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. शाम तक नई मूर्ति लगाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव भांकला में कुछ अज्ञात युवकों ने संविधान रचयिता डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे भीम आर्मी नेताओं और पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साएं लोगों में मूर्ति तोड़ने को लेकर आक्रोश बना हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि आनन-फानन में थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम रामपुर मनिहारान और सीओ ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मूर्ति लगने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने की मांग के साथ लोग प्रदर्शन करने पर अड़े रहे.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिये हिंसा फैलाने वालों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस ने बनाई यह फोर्स

एसडीएम संगीता राघव ने गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बाबा साहब की नई मूर्ति यहां स्थापित कर दी जाएगी. जिन लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया है उनके खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि, गांव में अभी तनाव की परिस्थिति बनी हुई है. जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.