ETV Bharat / city

नोएडा में 3 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - three policemen found corona positive in noida

नोएडा के दो अलग-अलग थानों में तीन पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 20 से एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल है. वहीं नोएडा के थाना फेस थर्ड से एक सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

noida news
तीन पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:14 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना अपना पैर तेजी से पसारता जा रहा है. आम जनता के साथ ही अब जिले में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. कुछ दिनों पहले करीब 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है, जिसमें से कई ठीक होकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं.

नोएडा में 3 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वहीं आज पुलिस वालों में दोबारा हड़कंप मच गया, जब दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है की तीनों पुलिसकर्मी के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 12 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाएंगे.

तीन पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
नोएडा के दो अलग-अलग थानों में तीन पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 20 से एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल है. वहीं थाना फेस थर्ड से एक सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. तीनों पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. वहीं दोनों थानों को लेकर लिस्ट बनाई जा रही है कि तीनों ही पुलिसकर्मी कितने लोगों के संपर्क में आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ही थानों को मिलाकर करीब 12 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए जाएंगे. बता दें कि जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, उनमें से थाना सेक्टर 20 के सब इंस्पेक्टर की तैनाती एनपीयू में है, जो इस समय बॉर्डर पर तैनात किए गए थे. वही कांस्टेबल की भी तैनाती बॉर्डर पर है. इसके साथ ही थाना फेस थर्ड के सब इंस्पेक्टर मामूरा के चौकी इंचार्ज हैं.

कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विभाग में पूरी तरीके से सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के प्रोटेक्शन लिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है और उन्हें किट भी दी गई है. साथ ही सभी को गलव्स, मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर दिए गए हैं, ताकि वह सुरक्षित रहें. समय-समय पर पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है, जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज दिया जाएगा.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना अपना पैर तेजी से पसारता जा रहा है. आम जनता के साथ ही अब जिले में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. कुछ दिनों पहले करीब 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है, जिसमें से कई ठीक होकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं.

नोएडा में 3 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वहीं आज पुलिस वालों में दोबारा हड़कंप मच गया, जब दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है की तीनों पुलिसकर्मी के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 12 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाएंगे.

तीन पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव
नोएडा के दो अलग-अलग थानों में तीन पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 20 से एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉस्टेबल है. वहीं थाना फेस थर्ड से एक सब इंस्पेक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. तीनों पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. वहीं दोनों थानों को लेकर लिस्ट बनाई जा रही है कि तीनों ही पुलिसकर्मी कितने लोगों के संपर्क में आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ही थानों को मिलाकर करीब 12 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए जाएंगे. बता दें कि जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, उनमें से थाना सेक्टर 20 के सब इंस्पेक्टर की तैनाती एनपीयू में है, जो इस समय बॉर्डर पर तैनात किए गए थे. वही कांस्टेबल की भी तैनाती बॉर्डर पर है. इसके साथ ही थाना फेस थर्ड के सब इंस्पेक्टर मामूरा के चौकी इंचार्ज हैं.

कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विभाग में पूरी तरीके से सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के प्रोटेक्शन लिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है और उन्हें किट भी दी गई है. साथ ही सभी को गलव्स, मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर दिए गए हैं, ताकि वह सुरक्षित रहें. समय-समय पर पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है, जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.