नोएडा : नोएडा के अट्टा मार्केट की एक ज्वेलरी शॉप में दो चोरों ने जेवर खरीदारी के बहाने लाखों की ज्वेलरी साफ कर दी. दो युवक शो रूम में जेवर खरीदने के बहाने ग्राहक बनकर घुसे. दुकानदार से कुछ ज़ेवरात दिखाने को कहा.
जैसे ही दुकानदार ज़ेवरात निकालने पीछे मुड़ा उनमें से एक युवक ने वहां रखी 35 तोले सोने की एक ज्वेलरी और जेवरात का डिब्बा चोरी से जेब में रख ली.
डिब्बे में करीब 380 ग्राम सोने के जेवरात थे. इसके बाद बहाने से पहले एक युवक बाहर गया. फिर दूसरा भी वहां से चला गया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दोनों युवकों के दुकान से जाते ही दुकानदार की नजर जैसे ही जेवरकेस पर पड़ी. जेवर वहां न पाकर वह फौरन दौड़ा, लेकिन तब तक चोर नौ-दो ग्यारह हो चुके थे. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की. मौके पर पहंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें-7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहां रखी तमाम चीजों की फोटो खींची गई. फिंगरप्रिंट लिए गए. लेकिन अब तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है. चोरी गए ज़ेवर की कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.