ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है.

etv bharat
जहांगीरपुरी में उपद्रव
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और गाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों की खास निगरानी की जा रही है. लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने की कोशिश की जा रही है.

जहांगीरपुरी में उपद्रव
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार लाव-लश्कर के साथ नोएडा के सेक्टर 8, 9 ,10 और जामा मस्जिद एरिया सहित तमाम मंदिरों और मस्जिदों के इलाके में गश्त किया. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने उपद्रवियों और अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने कोई भी गड़बड़ी की तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. हर नागरिक की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ेंः दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों में न पड़कर शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली से सटे नोएडा और गाज़ियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे और सुरक्षा-व्यवस्था का जाएजा लिया. भारी फोर्स के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों की खास निगरानी की जा रही है. लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने की कोशिश की जा रही है.

जहांगीरपुरी में उपद्रव
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार लाव-लश्कर के साथ नोएडा के सेक्टर 8, 9 ,10 और जामा मस्जिद एरिया सहित तमाम मंदिरों और मस्जिदों के इलाके में गश्त किया. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने उपद्रवियों और अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने कोई भी गड़बड़ी की तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. हर नागरिक की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ेंः दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों में न पड़कर शांति-व्यवस्था कायम रखने की अपील की.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.