मुजफ्फरनगर: जनपद के बकरा मार्केट स्थित दुकान में रविवार को लिफ्ट का तार टूटने से पेंट कारोबारी (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर से मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत (Trader died trapped in lift at Muzaffarnagar) हो गई.
व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जिले के खालापार गांव निवासी दिलदार की बकरा मार्केट में पेंट की दुकान है और उसने एक वर्ष पहले ही अपनी दुकान के अंदर लिफ्ट लगवाई थी. शनिवार सुबह वह दुकान पर ही मौजूद था. इसी दौरान वह दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए अकेला ही लिफ्ट में सवार हुआ था, लेकिन जैसे ही वह लिफ्ट में नीचे जाने लगा, अचानक लिफ्ट का तार टूट गया. दिलदार ने लिफ्ट से निकलने के लिए बाहर छलांग (Trader stuck in lift at Muzaffarnagar) लगा दी. लेकिन, वह लिफ्ट में ही फंस गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- झांसी के कुरेचा बांध में मिला 3 लड़कियों का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के व्यापारी (Muzaffarnagar Trader died) मौके पर पहुंचे और बहुत मुश्किल के बाद दिलदार को बाहर निकाला. जिसके बाद वह उन्हें अंसारी रोड पर अरशद जमील के अस्पताल ले गए. वहां से आनंद अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिलदार को मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन मेरठ ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई.
पढ़ें- बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान हादसा, करंट लगने से 7 की मौत