मुजफ्फरनगर: कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपाध्यक्ष ने महिलाओं की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिलाओं की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की ओर से की जा रही लेटलतीफी पर अधिकारियों को हड़काया और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने बताया कि उन्होंने आज जनपद मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में पहुंचकर करीब 20 महिलाओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं की समस्याएं सुनी है. उन सभी में एक बात कॉमन देखने को मिली है कि सही में शिक्षा का अभाव है और यह महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है.
उन्होंने बताया आज मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 5 बच्चों को कोविड-19 में जिनके माता-पिता या अभिभावक गण की मृत्यु हो गई थी. उनको टेबलेट वितरण का भी एक छोटा सा कार्यक्रम किया गया. 20 केस ऐसे आए थे. जिनमे शादी होने के बाद और बच्चे होने के बाद खासकर लड़की के जन्म के बाद महिला के ससुराल वालों ने छोड़ दिया है. उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि मुझे बहुत खेद है कि माता-पिता अपनी बेटियों को ये सोचकर पाल रहे हैं कि केवल शादी हो जाए, बाकी शिक्षा की ओर उन्हें अग्रसर नहीं कर रहे हैं. उन्हें ज्यादा आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप