मुजफ्फरनगर: जिले के थाना सिविल लाइन (muzaffarnagar thana civil line) क्षेत्र में बुधवार को महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर (Married woman hanged in Muzaffarnagar) आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की पहचान पूजा नाम से हुई है. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप कुमार और थाना सिविल लाइन प्रभारी संतोष त्यागी मामले की जांच में जुटे हैं.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र (muzaffarnagar thana civil line) स्थित मोहल्ला जनकपुरी में महिला के आत्महत्या (Married woman hanged in Muzaffarnagar) करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, तितावी गांव से मुजफ्फरनगर के मोहल्ला जनकपुरी में 6 माह पहले पूजा की शादी दीपक से हुई थी. पूजा के परिजनों ने बताया कि पूजा का प्रेमी सोनू लगातार उसे फोन पर परेशान कर रहा था. पूजा की मां कौशल ने बताया कि इससे पहले भी उसके खिलाफ थाना तितावी में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. लेकिन, थाना तितावी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मां कौशल ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
पढ़ें- विवेचना का ठेका लेकर एसआई के घूस लेने का वीडियो आया सामने, एसएसपी ने किया निलंबित
पूजा (woman suicide in muzaffarnagar) की सास रविता ने बताया कि लड़का सोनू लगातार फोन पर पूजा को परेशान कर रहा था और वह फोन पर उनको भी धमकी दे रहा था. सीओ सिटी कुलदीप कुमार (CO City Kuldeep Kumar Muzaffarnagar) ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है. ऐसी जानकारी उन्हें मिली थी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.
पढ़ें- आगरा में चोरी करने आए बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, देखें फिर क्या हुआ