मुजफ्फरनगर: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे आज ही उनसे इस्तीफा ले ले. उन्होंने शुक्रताल में कुछ जमीन ली है. वह इस जमीन पर रहकर आश्रम खोलेंगे और आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठीबाजी सिखाने का काम करेंगे. उन्होंने व्यापारियों से कहा, कि वे अपनी दुकानों में पिस्टल और लाठी-डंडे रखें, उन्हीं से अपनी रक्षा करें.
गांव वाजिदपुर कवाली में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मुझे प्रशासन ने नहीं जीताया है, बल्कि आम जनता ने वोट देकर जीताया है. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितने विकास कार्य कराए हैं. उनके आधार पर ही जनता ने उनको दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनवाई है. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. सैनी ने अपने अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए चीन की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की सीमा में भी घुस जाए.
वाजिदपुर में मंत्री डॉ संजीव बालियान के स्वागत समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं तो नेतागिरी नहीं जानता, मैं तो हिंदूवादी हूं. उन्होंने व्यापारियों को भी दुकानों पर पत्थर, लाठी और पिस्टल रखने का आह्वान किया. जिस समय विधायक विक्रम सैनी संबोधन कर रहे थे, मंत्री डॉ. संजीव बालियान और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल दोनों दांतो तले उंगली दबाते नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें:गाली-गलौज का Audio Viral होने के बाद विधायक का बयान, बोले- ऑडियो के साथ हुई छेड़छाड़
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रभक्त को पेंशन नहीं मांगनी चाहिए और ना ही राष्ट्रभक्त को पेंशन की आवश्यकता है. यह बात उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले अग्निवीर जवानों के लिए कहीं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मैं 5 वर्षों के लिए विधायक हूं. मुझे कोई हटा नहीं सकता, जिसे जो लिखना है वह छाप सकता है. मीडिया को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप