मुजफ्फरनगर: तहसील सदर में भाकियू अराजनैतिक ने प्रदर्शन कर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन अधिगृहीत भूमि के एवज में मुआवजा (Compensation in lieu of acquired land) देने के बजाए प्रशासन किसानों को डरा रहा है.
एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू अराजनैतिक के नेता नीरज पहलवान ने कहा कि जब कुछ किसानों ने एसडीएम सदर से जट नगला के प्रधान को मुआवजा दिये जाने की मांग की तो उन्होंने किसानों को चोर कहते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. किसान, भाकियू अराजनैतिक के नेता एसडीएम सदर से मिले और उनसे कहा कि किसानों पर मुकदमें न करो, उनका मुआवजा दिला दो. इस पर एसडीएम ने कहा कि हम ऐसे ही किसानों पर मुकदमें दर्ज करेंगे. इस बात पर हम सभी भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने कहा कि हम सदर तहसील परिसर में आ रहे है. आप चाहे तो हम सबको जेल भेज दीजिए.
यह भी पढ़ें:अजय मिश्रा टेनी के बयान पर बवाल, भाकियू बोली भूल गए राकेश टिकैत का आंदोलन
भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने बुधवार को इसी बात को लेकर सदर तहसील प्रांगण में धरना प्रारंभ किया गया. नीरज पहलवान ने कहा कि सरकार किसानों का भला चाहती है. लेकिन, कुछ अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं. जब तक किसानों के साथ अन्याय होगा भाकियू अराजनैतिक आंदोलन करती रहेगी. जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है.नीरज पहलवान ने आगे कहा कि गांव रथेड़ी में एक किसान के घर से तीस तोले सोना चोरी हो गया था. लेकिन, पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई. यही हालात रहे तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें:बहराइच में दरोगा की अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता