संभल: एक नाबालिग लड़की के साथ पढ़ने वाले छात्र के साथ लापता होने के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. ये मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी छात्र, छात्र के माता-पिता और दोस्तों के खिलाफ संभल सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि अपहरण नहीं हुआ है.
जनपद संभल सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हल्लू सराय में रहने वाले डॉ. नीरज पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी, साथ पढ़ने वाले छात्र के साथ कहीं चली गयी और दोनों लापता हैं. आरोप है घर में घुसकर बलपूर्वक लड़की का अपहरण किया गया. सदर कोतवाली पुलिस अपहरण के आरोप को गलत बता रही है. पुलिस छात्रा को ढूंढ रही है. जिस लड़के के साथ डॉक्टर की बेटी गयी है. उसके पिता पुलिस विभाग में काम करते हैं.लोगों का आरोप है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कराकर, कई शादियां कराई हैं.
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 3 किशोरियों की मौत
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण केस ज्यादा संवेदनशील हो गया है. इस प्रकरण को लेकर कोतवाली में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काेतवाली में हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और इस केस से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गयी हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों को आखिरी बार एक रोडवेज की बस में सवार होते देखा गया था. पुलिस सर्विलांस टीम की मदद भी ले रही है.