ETV Bharat / city

मुरादाबाद: बुलडोजर ने ढहाए चेंबर, विरोध में वकीलों ने काटा हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार कलक्ट्रेट परिसर में बने अधिवक्ताओं के चेंबरों को हटा दिया गया. चेंबर हटाने सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर हंगामा किया.

etv bharat
वकीलों के चेंबर हटाये गये.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 1:37 PM IST

मुरादाबाद: जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आज कलक्ट्रेट परिसर में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और डिवाइडर पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को हटा दिया गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

वकीलों के चेंबर हटाये गये.

मुरादाबाद में सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासनिक सयुंक्त टीम के साथ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार सुबह आठ बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बनी अवैध दुकानों और अधिवक्ताओं के चेंबर को हटाया गया. जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को तोड़ दिया गया. अधिवक्ताओं के चेंबर टूटने की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट पर सभी अधिवक्ता आ गए. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने चेंबर ढहाए जाने का विरोध किया. सभी अधिवक्ता अपने टूटे हुए चेंबर पर बैठ गए. प्रशासन की तरफ से 12 फरवरी को अपने चेंबर हटाने का नोटिस दे दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी चेंबर नहीं हटाये गए थे.

बार एसोसिएशन महासचिव ने दी जानकारी
बार एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर अपनी हटधर्मिता दिखाते हुए अधिवक्ताओं के चेम्बरों को तोड़ दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से 15 दिन का जिला बार एसोसिएशन को नोटिस दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को बैठक कर प्रशासन की तरफ से समय मांगा था, लेकिन रविवार सुबह उन चेंबरों को तोड़ दिया गया, जिनके लिए नोटिस भी नहीं दिया गया था. प्रशासन के खिलाफ फौजदारी और दीवानी के मुकदमे डालकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, कहा- बढ़ेगी विकास की रफ्तार

अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. जिन लोगों का सामान था ,उसकी लिस्ट बना ली गयी है. लोगों का सामान वापस कर दिया जाएगा. गेट के पास अधिवक्ताओं के चेम्बरों को भी हटाया गया है. सुबह आठ बजे से यह अभियान चलाया गया.
-गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त

मुरादाबाद: जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आज कलक्ट्रेट परिसर में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण और डिवाइडर पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को हटा दिया गया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

वकीलों के चेंबर हटाये गये.

मुरादाबाद में सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासनिक सयुंक्त टीम के साथ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार सुबह आठ बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बनी अवैध दुकानों और अधिवक्ताओं के चेंबर को हटाया गया. जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर बने अधिवक्ताओं के चेम्बरों को तोड़ दिया गया. अधिवक्ताओं के चेंबर टूटने की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट पर सभी अधिवक्ता आ गए. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने चेंबर ढहाए जाने का विरोध किया. सभी अधिवक्ता अपने टूटे हुए चेंबर पर बैठ गए. प्रशासन की तरफ से 12 फरवरी को अपने चेंबर हटाने का नोटिस दे दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी चेंबर नहीं हटाये गए थे.

बार एसोसिएशन महासचिव ने दी जानकारी
बार एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर अपनी हटधर्मिता दिखाते हुए अधिवक्ताओं के चेम्बरों को तोड़ दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से 15 दिन का जिला बार एसोसिएशन को नोटिस दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को बैठक कर प्रशासन की तरफ से समय मांगा था, लेकिन रविवार सुबह उन चेंबरों को तोड़ दिया गया, जिनके लिए नोटिस भी नहीं दिया गया था. प्रशासन के खिलाफ फौजदारी और दीवानी के मुकदमे डालकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, कहा- बढ़ेगी विकास की रफ्तार

अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. जिन लोगों का सामान था ,उसकी लिस्ट बना ली गयी है. लोगों का सामान वापस कर दिया जाएगा. गेट के पास अधिवक्ताओं के चेम्बरों को भी हटाया गया है. सुबह आठ बजे से यह अभियान चलाया गया.
-गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.