मेरठ: जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकालने गया एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, जैसे ही उस युवक ने एटीएम में कार्ड को लगाने की कोशिश की तो वह चिल्लाता हुआ तड़पकर जमीन पर गिर गया. उसकी मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई. बुधवार को एक युवक को एटीएम में पैसे निकालने के लिए जाना महंगा पड़ गया. उक्त युवक कार्ड लगाकर एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक एटीएम में करंट दौड़ गया. इससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने मौत के बाद काफी हंगामा काटा. दानिश (25) अपनी किसी जरूरत के लिए एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा था. इंडिया वन नामक एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त अचानक उसे हाई वॉल्टेज करंट लग गया जिससे वो दरवाजे की तरफ गिर गया. मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ंः बिजली विभाग ने पहले 66 स्कूलों का कनेक्शन काटा फिर मंत्री के अनुरोध पर जोड़ा
एटीएम में करंट आखिर कैसे उतर आया. इस बारे में तमाम पहलुओं पर जांच की बात पुलिस कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने उक्त युवक दानिश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम के केबिन में युवक काफी देर तक तड़पता रहा लेकिन करंट की वजह से हुए इस हादसे के चलते उस युवक को बचाया नहीं जा सका. बाद में उसे बमुश्किल एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया. फिर उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराया.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के अंतर्गत दानिश अपने पिता नोमान के साथ लिसाड़ीगेट में रहकर सिलाई का काम करता था. सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि संबंधित बैंक को सूचना दे दी गई है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जैसे ही पीड़ित परिवार इस बारे में तहरीर देगा, उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप