ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी 29 को मेरठ में करेंगी चुनावी अभियान का शंखनाद

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) में जीत सुनिश्चित करने के लिए नयी योजना तैयार की है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) 29 सितम्बर को मेरठ में उत्तर प्रदेश के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी.

priyanka-gandhi-to-kick-start-campaign-from-sep-27-for-up-assembly-elections-2022-in-meerut
priyanka-gandhi-to-kick-start-campaign-from-sep-27-for-up-assembly-elections-2022-in-meerut
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:17 PM IST

मेरठ: कांग्रेस ने मेरठ से यूपी फतेह करने के लक्ष्य के साथ चुनावी शंखनाद करने की घोषणा की है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि प्रदेश में 9 हजार गांवों में पार्टी ने संगठन तैयार कर लिया है. प्रियंका गांधी 29 सितम्बर को मेरठ में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी.

मेरठ में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों तेज
कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी नेताओं का दावा है कि अकेले लड़ेंगे और सरकार भी बनाएंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 'परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प' अभियान की शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. लंबे समय से मेरठ में कांग्रेस की हालत खस्ता है. आसपास के जिलों में भी हाल यही है. मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद राजनैतिक दल भी किसानों का हिमायती होने और उनके साथ होने का एहसास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

ईटीवी भारत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी धीरज गुर्जर से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता से किये गए कोई वायदे पूरे नहीं किये. पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कांग्रेस ही विपक्ष में सबसे मजबूत दल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज लगातार उठा रही है. कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों कर साथ सरकार ने धोखा किया है. अब लोग यूपी में परिवर्तन की लहर लेकर आएंगे. प्रदेश की 9 हजार ग्राम सभाओं के अंदर पार्टी के पदाधिकारी बन चुके हैं. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मुगलिया सल्तनत की इस अमीर शहजादी ने बनवाई थी आगरा की जामा मस्जिद, खर्च और खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश को पांच जोन में बांटा है. जोनवार कार्यक्रम होने हैं. कार्यक्रम की घोषणा 29 सितम्बर को होने वाली महारैली में कई जाएगी.

मेरठ: कांग्रेस ने मेरठ से यूपी फतेह करने के लक्ष्य के साथ चुनावी शंखनाद करने की घोषणा की है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि प्रदेश में 9 हजार गांवों में पार्टी ने संगठन तैयार कर लिया है. प्रियंका गांधी 29 सितम्बर को मेरठ में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगी.

मेरठ में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों तेज
कांग्रेस नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी नेताओं का दावा है कि अकेले लड़ेंगे और सरकार भी बनाएंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 'परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प' अभियान की शुरुआत मेरठ से होने जा रही है. लंबे समय से मेरठ में कांग्रेस की हालत खस्ता है. आसपास के जिलों में भी हाल यही है. मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद राजनैतिक दल भी किसानों का हिमायती होने और उनके साथ होने का एहसास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

ईटीवी भारत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी धीरज गुर्जर से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता से किये गए कोई वायदे पूरे नहीं किये. पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कांग्रेस ही विपक्ष में सबसे मजबूत दल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज लगातार उठा रही है. कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों कर साथ सरकार ने धोखा किया है. अब लोग यूपी में परिवर्तन की लहर लेकर आएंगे. प्रदेश की 9 हजार ग्राम सभाओं के अंदर पार्टी के पदाधिकारी बन चुके हैं. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मुगलिया सल्तनत की इस अमीर शहजादी ने बनवाई थी आगरा की जामा मस्जिद, खर्च और खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश को पांच जोन में बांटा है. जोनवार कार्यक्रम होने हैं. कार्यक्रम की घोषणा 29 सितम्बर को होने वाली महारैली में कई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.