मेरठ:वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को लम्बे समय से फरार चल रहे एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. चुनाव के तहत जिले की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
जिले के के थाना सरूरपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की लम्बे समय से फरार चल रहे बदमाश शारूख उर्फ बावला से मुठभेड़ हो गई. इससे बदमाश के पैर में लगी गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. बदमाश मैना पुट्ठी का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.