मेरठ: मामला जिले के रुड़की रोड स्थित कंपनी बाग के पास का है, जहां शनिवार को बाइक सवार युवकों ने एथलेटिक कोच और खिलाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- घटना जिले के रुड़की रोड स्थित कंपनी बाग की है.
- मेरठ कॉलेज के एथलेटिक कोच विकास सैनी और खिलाड़ी प्रवीण कुमार कॉलेज के प्रोफेसर के घर से लौट रहे थे.
- कंपनी बाग के पास बाइकसवार युवकों ने दोनों लोगों को रोक लिया.
- बाइक सवार युवकों ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला बोल दिया.
- हमले में एथलेटिक कोच और खिलाड़ी घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सूचना मिलने पर कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
- पुलिस के मुताबिक कोच विकास ने एक आरोपी की पहचान ऋषभ के रूप में की है.
- ऋषभ बालियान मेरठ कॉलेज का छात्र बता जा रहा है.
- पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी की सूखी नहरें, किसानों को दे रही हैं घाव गहरे