मेरठ: जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव तारापुर के गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब से असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. इसे लेकर सिख समाज में नाराजगी है. सिख समाज के आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारा साहिब पर एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव तारापुर में रविवार शाम को असामाजिक तत्वों ने गुरुग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ की. इसे लेकर सिख समाज में खासी नाराजगी है. सोमवार को आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में बैठक की. बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों के सिख समाज के लोगों सहित एसडीएम मवाना कमलेश गोयल एवं सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह, फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- आज चांद दिखा तो दस अगस्त से शुरु होंगे मोहर्रम, तैयारियों में जुटे लोग
बैठक में शामिल लोगों ने तीन दिन के भीतरी आरोपी की गिरफ्तारी और रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि तीन दिन के बाद वे इस मामले में मेरठ-पौड़ी मार्ग पर आंदोलन करेंगे. इसमें देश के सभी गुरुद्वारों से लोग और सिख संगत पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में गुरु से ऊंचा कोई नहीं है. हम गुरु साहिब का अपमान सहन नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के बयान लेने लखनऊ पुलिस पहुंची मुंबई
उन्होंने कहा कि सिख समाज कभी भी सेवा भाव में पीछे नहीं रहा, परंतु उनके साथ हुई इस अपमानजनक घटना से पूरे सिख समाज और देश में रोष व्याप्त है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अगर जल्द ही इस मामले का खुलासा नहीं करेंगे, तो वह इसके लिए अमरण अनशन शुरू कर देंगे. अधिकारियों ने बैठक में शामिल लोगों को जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया. फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगाई गयी.