मेरठ: जिले में पालतू कुत्ते और बिल्ली के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद अब नगर निगम उनको एक पहचान भी देगा. जी हां नगर निगम ने कुत्तों के आई कार्ड तैयार करने की योजना बना ली है. पालतू कुत्ते और बिल्ली के लाइसेंस के बाद अब नगर निगम इनके आई कार्ड भी बनाएगा. ताकि यह पता चल सके कि आप जिस क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास कौन सा पालतू कुत्ता है.
हालांकि फिलहाल इस मुद्दे को नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद विचार-विमर्श के बाद उसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं. शहर में डॉग क्लीनिक भी है. ऐसे में कुत्ते पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेने का नियम है. अब इस नियम में मेरठ नगर निगम आई कार्ड भी जारी करेगा.
इसे भी पढ़ेंः परिवहन निगम अधिकारियों की इन लापरवाहियों को जानकार हंस पड़ेंगे आप
नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुत्ता पालने के लिए जो लाइसेंस बनेगा, उसमें कुत्ते के मालिक को डॉग का विवरण देना होगा. इसमें नस्ल और कुत्ते की उम्र और कुत्ते का फोटो भी जारी करना होगा. साथी कुत्ते के मालिक को भी अपना पता देना अनिवार्य होगा. हालांकि अभी आई कार्ड जारी करने के लिए और लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी राशि देनी होगीस, यह अभी साफ नहीं है. इसी के साथ पालतू कुत्तों को सुबह-शाम सड़कों और पार्क में शौच कराने वालों पर भी आंच आ सकती है. जल्दी इसको लेकर भी एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा और जो भी नियम का उल्लंघन करेगा उससे जुर्माना वसूला जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप