ETV Bharat / city

Double Murder Case: दामाद ने रची थी साजिश, सास और सौतेली बेटी की कराई हत्या

मेरठ में रविवार को हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. 24 घंटे के भीतर ही मेरठ डबल मर्डर केस (meerut double murder) का खुलासा कर दिया. शास्त्रीनगर के रिटायर्ड हेडकांस्टेबल की पत्नी और नातिन की हत्या उसी के दामाद ने करायी थी. पुलिस ने इस मामले में दामाद समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
meerut double murder
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:59 PM IST

मेरठः जिले के शास्त्रीनगर में रविवार देर रात हुई महिला और उनकी 12 वर्षीय नातिन की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में ही मेरठ डबल मर्डर (meerut double murder) केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में दामाद ने ही लूट के बाद वृद्ध सास और अपनी सौतली बैटी की हत्या कराई. इस मामले में आरोपी पड़ोस के 3 युवकों और दामाद को अरेस्ट करते हुए 40 लाख रुपये बरामद किया है.

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की जांच में पुलिस कि पांच टीम लगी हुई थी. एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी सिटी विनीत भटनागर इस पर खुद काम कर रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर वृद्धा कौशल चौधरी के दामाद ईशू से पूछताछ की तो वो बयान बदलने लगा. उसे लालच था कि सुसराल की प्रापर्टी सास कौशल चौधरी के नाम पर है. जिसमें सौतेली बेटी के नाम पर भी संपत्ति है. यदि दोनों की हत्या करा दी जाए तो वो इस प्रॉपर्टी का मालिक बन जाएगा.

meerut double murder

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

इसी लालच में ईशू ने सास के पड़ोसी रिंकू, निशांत और दीपक के साथ प्लानिंग बनायी कि घर में मोटी रकम रखी है. यदि लूट के बाद हत्या कर दी जाए तो मोटा पैसा हाथ लगेगा. 20 लाख रुपए दामाद ईशू ने अपनी गाड़ी में रख लिए, बाकी 20 लाख रुपए बदमाश रिंकु, निशांत और दीपक निवासी शास्त्रीनगर ने लूट लिए. दामाद ने दोहरा गेम खेलते हुए लूट कराई, फिर हत्या कराकर प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए यह गेम खेला. एसएसपी ने कहा कि चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच कर और साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले के शास्त्रीनगर में रविवार देर रात हुई महिला और उनकी 12 वर्षीय नातिन की हत्या के आरोपियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में ही मेरठ डबल मर्डर (meerut double murder) केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में दामाद ने ही लूट के बाद वृद्ध सास और अपनी सौतली बैटी की हत्या कराई. इस मामले में आरोपी पड़ोस के 3 युवकों और दामाद को अरेस्ट करते हुए 40 लाख रुपये बरामद किया है.

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की जांच में पुलिस कि पांच टीम लगी हुई थी. एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी सिटी विनीत भटनागर इस पर खुद काम कर रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर वृद्धा कौशल चौधरी के दामाद ईशू से पूछताछ की तो वो बयान बदलने लगा. उसे लालच था कि सुसराल की प्रापर्टी सास कौशल चौधरी के नाम पर है. जिसमें सौतेली बेटी के नाम पर भी संपत्ति है. यदि दोनों की हत्या करा दी जाए तो वो इस प्रॉपर्टी का मालिक बन जाएगा.

meerut double murder

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

इसी लालच में ईशू ने सास के पड़ोसी रिंकू, निशांत और दीपक के साथ प्लानिंग बनायी कि घर में मोटी रकम रखी है. यदि लूट के बाद हत्या कर दी जाए तो मोटा पैसा हाथ लगेगा. 20 लाख रुपए दामाद ईशू ने अपनी गाड़ी में रख लिए, बाकी 20 लाख रुपए बदमाश रिंकु, निशांत और दीपक निवासी शास्त्रीनगर ने लूट लिए. दामाद ने दोहरा गेम खेलते हुए लूट कराई, फिर हत्या कराकर प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए यह गेम खेला. एसएसपी ने कहा कि चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच कर और साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.