मेरठ: शुक्रवार को महानगर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर जिले के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. हनुमान जयंती के अवसर पर गलियों में स्थित मंदिरों में भी हनुमान जी को भोग लगाया गया और सुंदर कांड का पाठ किया गया. उसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. वहीं सुबह से ही मंदिरों के बाहर और प्रमुख चौराहों पर भंडारे का आयोजन किया गया.
युवाओं ने किया हिन्दू नववर्ष का स्वागत
- चैत्र माह के प्रारंभ होने के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो जाती है.
- पिछले दिनों हिंदू नववर्ष के साथ रामनवमी का त्यौहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया था.
- सामाजिक संगठनों के साथ युवा वर्ग में भी काफी उत्साह और उमंग के साथ हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया.
धूमधाम से मनाई गई हनुमान जंयती
- मेरठ के बुढाना गेट के हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बजरंगबली के भक्तों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर आने-जाने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया.
- हनुमान जयंती की पूर्व संध्या से ही हनुमान मंदिरों के साथ घरों में भी दिये प्रज्जवलित किए गए. मानों ऐसा प्रतीत हो रहा हो जैसे महानगर में दिवाली वापस आ गई हो.
- हनुमान जयंती के अवसर पर गलियों में स्थित मंदिरों में भी हनुमान जी को भोग लगाया गया और सुंदर कांड का पाठ किया गया.
- सुबह से ही नगर के चौक-चौराहों पर हनुमान भक्तों ने मंदिरों में पूजा-पाठ और आरती की, वहीं श्रृद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन भी किया .