मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रॉपर्टी डीलर को धमकाकर और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उससे एक लाख की रकम वसूल की गई थी. इस मामले की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. एसएसपी से शिकायत के बाद इस मामले में कार्रवाई हुई है.
बता दे कि लिसाड़ी गेट के अलीबाग कॉलोनी के रहने वाले साजिद मलिक का प्रॉपर्टी का कारोबार है. साजिद ने एसएसपी को इस मामले में एक शिकायती पत्र दिया है. आरोप है कि थाने में तैनात सिपाही सुमित गुर्जर अपने एक साथी के साथ 6 सितंबर को उनके घर पहुंचा था. सिपाही ने साजिद को मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उससे एक लाख की रकम मांगी.
इसे भी पढ़े-पीलीभीत में दुष्कर्म में नाकाम होने के बाद दलित किशोरी को जिंदा जलाया
इसके बाद 9 सितंबर को सिपाही फिर से साजिद के घर पहुंचा और पैसों का दबाव बनाया. साजिद से आरोपी सिपाही एक लाख रुपये ले गए. पीड़ित ने इस मामले की सीसीटीवी फुटेज थाने में उपलब्ध कराई.
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने सुमित गुर्जर और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. फिलहाल, आरोपी सिपाही फरार हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस को शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं. शिकायत के आधार पर दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-शामली में पुलिस व गो तस्करों के बीच चलीं गोलियां, हथियारों समेत छह गिरफ्तार