ETV Bharat / city

सीएम योगी के मेरठ दौरे के पहले श्रीकांत त्यागी की रिहाई को लेकर त्यागी समाज का अनिश्चितकालीन धरना - गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा

सीएम योगी के मेरठ दौरे के एक दिन पहले श्रीकांत त्यागी के रिहाई की मांग को लेकर त्यागी समाज ने अनिश्चितकालीन धरना दिया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि वे लोग पीछे नहीं हटेंगे.

Etv Bharat
त्यागी समाज का अनिश्चितकालीन धरना
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 3:22 PM IST

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को जिले के दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार से त्यागी समाज चरण सिंह पार्क में श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया है. त्यागी समाज के वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग इस धरने में शामिल होने पहुंचे हैं. त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से लोग मिलकर अपनी बात रखेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने दी जानकारी

मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी के सभी जिलों से त्यागी समाज से सैकड़ों लोगों कमिश्नर दफ्तर के सामने पार्क में धरने में शामिल होने पहुंच रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि वे लोग पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी की रिहाई चाहता है. जब तक रिहाई नहीं तब तक वे लोग धरना जारी रखेंगे. मांगेराम त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी की रिहाई और उनकी पत्नी को इंसाफ मिलने तक धरना जारी रहेगा.

इसे भी पढ़े-बागपत में त्यागी समाज ने प्रदर्शन कर श्रीकांत त्यागी को रिहा करने की मांग उठाई

इससे पहले मेरठ के त्यागी हॉस्टल में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत का आयोजन भी किया गया था. इस पंचायत में समाज की ओर से अधिक से अधिक संख्या में मेरठ चलने का निर्णय लिया गया था. धरने में समाज के लोगों ने गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. त्यागी समाज ने मांग की थी कि एक महिला के आरोपों की जांच करवाए बिना श्रीकांत त्यागी के खिलाफ स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के दबाव में प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है. समाज इस प्रकरण को कतई भी बर्दाश्त करने वाला नहीं है. सरकार श्रीकांत त्यागी की रिहाई करे. इस दौरान पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस हर गतिविधि पर नजर रख रहा है.

यह भी पढ़े-RLD प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग, श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ हुए उत्पीड़न में शामिल सिपाही निलंबित हों

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को जिले के दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार से त्यागी समाज चरण सिंह पार्क में श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया है. त्यागी समाज के वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग इस धरने में शामिल होने पहुंचे हैं. त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से लोग मिलकर अपनी बात रखेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने दी जानकारी

मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी के सभी जिलों से त्यागी समाज से सैकड़ों लोगों कमिश्नर दफ्तर के सामने पार्क में धरने में शामिल होने पहुंच रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि वे लोग पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी की रिहाई चाहता है. जब तक रिहाई नहीं तब तक वे लोग धरना जारी रखेंगे. मांगेराम त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी की रिहाई और उनकी पत्नी को इंसाफ मिलने तक धरना जारी रहेगा.

इसे भी पढ़े-बागपत में त्यागी समाज ने प्रदर्शन कर श्रीकांत त्यागी को रिहा करने की मांग उठाई

इससे पहले मेरठ के त्यागी हॉस्टल में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत का आयोजन भी किया गया था. इस पंचायत में समाज की ओर से अधिक से अधिक संख्या में मेरठ चलने का निर्णय लिया गया था. धरने में समाज के लोगों ने गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. त्यागी समाज ने मांग की थी कि एक महिला के आरोपों की जांच करवाए बिना श्रीकांत त्यागी के खिलाफ स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के दबाव में प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है. समाज इस प्रकरण को कतई भी बर्दाश्त करने वाला नहीं है. सरकार श्रीकांत त्यागी की रिहाई करे. इस दौरान पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस हर गतिविधि पर नजर रख रहा है.

यह भी पढ़े-RLD प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग, श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ हुए उत्पीड़न में शामिल सिपाही निलंबित हों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.