ETV Bharat / city

मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 443

मेरठ में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 10 नए मामलो के साथ संक्रमितों की संख्या 433 हो गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में दो संक्रमित लोग की मौत की भी सूचना मिली है.

corona concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:38 PM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है. सोमवार देर रात जारी रिपोर्ट में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. इसके अलावा मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती गाजियाबाद के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत सोमवार को हुई, इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने की है.

नए कोरोना पॉजिटिव में 13 साल का किशोर भी शामिल
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव में 13 साल का किशोर भी शामिल है. कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, ये किशोर उसी के परिवार से है. परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 15 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. सोमवार को मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव में एक युवक गंगानगर क्षेत्र का है, जो दिल्ली से वापस आया था. वहीं एक युवक गुरुग्राम से वापस आया है, उसकी सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. मेरठ में अब तक कुल 443 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 313 है. जिले में अभी 103 कोरोना एक्टिव केस हैं.

तीन हजार लोगों के घर चस्पा किये गए नोटिस
दूूसरे राज्यों से आए प्रवासियों की ​निगरानी कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 15 दिनों में करीब तीन हजार लोगों के घरों पर क्वारेंटाइन का नोटिस चस्पा किया है. गांवों में भी ​इस कार्य के लिए ​निगरानी समिति का गठन किया गया है. निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, गांव के चौकीदार समेत पांच सदस्यों को शामिल किया गया है. यह समिति गांव में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य ​विभाग को देती है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन कराती है और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करती है.

मेरठ: कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है. सोमवार देर रात जारी रिपोर्ट में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. इसके अलावा मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती गाजियाबाद के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत सोमवार को हुई, इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने की है.

नए कोरोना पॉजिटिव में 13 साल का किशोर भी शामिल
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव में 13 साल का किशोर भी शामिल है. कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, ये किशोर उसी के परिवार से है. परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 15 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. सोमवार को मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव में एक युवक गंगानगर क्षेत्र का है, जो दिल्ली से वापस आया था. वहीं एक युवक गुरुग्राम से वापस आया है, उसकी सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. मेरठ में अब तक कुल 443 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 313 है. जिले में अभी 103 कोरोना एक्टिव केस हैं.

तीन हजार लोगों के घर चस्पा किये गए नोटिस
दूूसरे राज्यों से आए प्रवासियों की ​निगरानी कर रहे स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 15 दिनों में करीब तीन हजार लोगों के घरों पर क्वारेंटाइन का नोटिस चस्पा किया है. गांवों में भी ​इस कार्य के लिए ​निगरानी समिति का गठन किया गया है. निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, गांव के चौकीदार समेत पांच सदस्यों को शामिल किया गया है. यह समिति गांव में आए लोगों की जानकारी स्वास्थ्य ​विभाग को देती है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी स्क्रीनिंग कर होम क्वारेंटाइन कराती है और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.