मथुरा: भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के भतीजे नरदेव चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें वो सपा कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष को अपशब्द कहते दिख रहे हैं. इस वीडियो में नरदेव चौधरी ने सपा जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन और सपा कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे हैं. मामला छाता ब्लॉक का है, यहां भाजपा ने कविता को छाता विकासखंड से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और उनके भतीजे नरदेव चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोकझोंक हुई.
यहां भाजपा ने कविता को छाता विकासखंड से अपना प्रत्याशी बनाया है और सपा ने देवो को. गुरुवार को नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने भतीजे नरदेव चौधरी के साथ भाजपा समर्थित प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे थे. वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी देवो के समर्थन में सपा जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन और सपा कार्यकर्ता पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- RSS प्रान्त प्रचारकों की बैठक आज से, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भी मौजूद थे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के भतीजे नरदेव चौधरी ने सपा जिलाध्यक्ष और सपा कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्द कहे. वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका गाली-गलौच का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया में आने के बाद ये वीडियो चर्चा में आ गया है.