ETV Bharat / city

एक घंटे का सीएम बनाने की मांग वाली पोस्ट निकली फेक, युवक ने किया ये दावा - CM बनने की मांग

मथुरा में युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की है कि उसे एक घंटे का CM बनाया जाए. हालांकि जिस युवक का यह अकाउंट है वह इस पोस्ट से इनकार कर रहा है. इसे उसने साजिश करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 6:04 PM IST

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र निवासी में राजेश नामक युवक के अकाउंट से CM पोर्टल पर 1 सितंबर को एक दिन में एक घंटे का सीएम बनाने की मांग की गई थी. फेक (Mathura fake post) पोस्ट में युवक का कहना था कि वह एक घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता है.

पोस्ट में लिखा गया था कि सीएम बनना उसका लक्ष्य है और उसकी बात कोई सुन नहीं रहा है. इसी वजह से उसने पोस्ट द्वारा अपनी बात रखी हैं. इसके साथ ही युवक ने पोस्ट (social media fake post in Mathura) में लोगों से उसकी मदद करने की अपील भी की थी. आवेदन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अंकित की गई थी. वहीं, सीएम पोर्टल पर एक दिन का सीएम बनने की मांग करने वाले युवक से जब इस संबंध में बात की गई. तो उसने कहा कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

जानकारी देते युवक

किसी अन्य युवक द्वारा मेरा नाम और फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर इस तरह की हरकत की गई है. ग्राम प्रधान से हमारी पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी के चलते ग्राम प्रधान द्वारा ही उस युवक से इस तरह का कृत्य कराया जा रहा है. वहीं, युवक ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करें.

मथुरा के राजेश नामक युवक द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर मांग की गई थी कि वह एक दिन के एक घंटे का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जिसको देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए थे. अब युवक द्वारा की गई पोस्ट (social media fake post in Mathura) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. वहीं, जब इस मामले की पूरी जानकारी की गई तो पता चला कि जिस युवक के नाम से यह मांग की गई है वह जनपद मथुरा का रहने वाला है.

पढें- उन्नाव में नगर पालिका को लाखों का चूना, 6 प्रचार कंपनियों पर मुकदमा

छाता थाना क्षेत्र के बिजवारी गांव का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र है और जेई एडवांस की तैयारी कर रहा है. जब इस संबंध में युवक से बात की गई तो उसने कहा कि उसे कोई सीएम नहीं बनना है. युवक (social media fake post in Mathura) ने बताया कि, हमारे पास पहले राशन की दुकान का कोटा था. इस दौरान गांव के ही प्रधान के साथ राशन के कोटे को लेकर युवक की बहस हो गई थी. जिसके बाद से ही प्रदान ने युवक से रंजिश का बदला लेने के लिए कोई चाल चली है.


पढें- मेरठ में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में फैला रोष

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र निवासी में राजेश नामक युवक के अकाउंट से CM पोर्टल पर 1 सितंबर को एक दिन में एक घंटे का सीएम बनाने की मांग की गई थी. फेक (Mathura fake post) पोस्ट में युवक का कहना था कि वह एक घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता है.

पोस्ट में लिखा गया था कि सीएम बनना उसका लक्ष्य है और उसकी बात कोई सुन नहीं रहा है. इसी वजह से उसने पोस्ट द्वारा अपनी बात रखी हैं. इसके साथ ही युवक ने पोस्ट (social media fake post in Mathura) में लोगों से उसकी मदद करने की अपील भी की थी. आवेदन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अंकित की गई थी. वहीं, सीएम पोर्टल पर एक दिन का सीएम बनने की मांग करने वाले युवक से जब इस संबंध में बात की गई. तो उसने कहा कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

जानकारी देते युवक

किसी अन्य युवक द्वारा मेरा नाम और फोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर इस तरह की हरकत की गई है. ग्राम प्रधान से हमारी पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी के चलते ग्राम प्रधान द्वारा ही उस युवक से इस तरह का कृत्य कराया जा रहा है. वहीं, युवक ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करें.

मथुरा के राजेश नामक युवक द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर मांग की गई थी कि वह एक दिन के एक घंटे का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जिसको देखकर अधिकारियों के पसीने छूट गए थे. अब युवक द्वारा की गई पोस्ट (social media fake post in Mathura) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. वहीं, जब इस मामले की पूरी जानकारी की गई तो पता चला कि जिस युवक के नाम से यह मांग की गई है वह जनपद मथुरा का रहने वाला है.

पढें- उन्नाव में नगर पालिका को लाखों का चूना, 6 प्रचार कंपनियों पर मुकदमा

छाता थाना क्षेत्र के बिजवारी गांव का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र है और जेई एडवांस की तैयारी कर रहा है. जब इस संबंध में युवक से बात की गई तो उसने कहा कि उसे कोई सीएम नहीं बनना है. युवक (social media fake post in Mathura) ने बताया कि, हमारे पास पहले राशन की दुकान का कोटा था. इस दौरान गांव के ही प्रधान के साथ राशन के कोटे को लेकर युवक की बहस हो गई थी. जिसके बाद से ही प्रदान ने युवक से रंजिश का बदला लेने के लिए कोई चाल चली है.


पढें- मेरठ में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में फैला रोष

Last Updated : Sep 4, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.