राष्ट्रपति के दौरे से पहले आश्रय सदन में छह महिलाएं कोरोना संक्रमित - President visit in Mathura
मथुरा में राष्ट्रपति के दौरे से पहले वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर की छह महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. 27 जून को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. मथुरा में इस समय 40 एक्टिव कोरोना के केस हैं.
मथुरा: जनपद में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. जनपद में रविवार को 11 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 6 महिलाएं वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर की हैं. जहां 27 जून को महामहिम राष्ट्रपति का संभावित दौरा है. वहीं, जनपद मथुरा में वर्तमान में 40 एक्टिव केस हैं. महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे से पहले कृष्णा कुटीर में रह रही विधवा माताओं के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार आश्रय सदन में रह रही महिलाओं की सैंपलिंग कराई जा रही है और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है.
जानकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जहां महामहिम राष्ट्रपति जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, अभी हमें कार्यक्रम नहीं मिला है. लेकिन, जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां जो आश्रम में महिलाएं ले रही हैं. उन सभी महिलाओं की सैंपलिंग की जा रही है. सभी का टेस्ट कराया जा रहा है. उसी क्रम में आज 6 महिलाएं पॉजिटिव निकली थी. इसके अतिरिक्त लगभग 135 से 140 के बीच जो महिलाएं हैं, उन सभी का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. जो पॉजिटिव हैं उनको आइसोलेट किया जा रहा है. उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी और जगह को सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप