मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने की सूचना के बाद वृंदावन के साधु-संतों ने 1008 आहुति से हवन किया. अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु परमानंद आचार्य जी महाराज ने वृंदावन अखंड धूनी धाम आश्रम में साधु-संतों ने हवन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.
तपस्वी छावनी, अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने योगी जी को फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने और भाजपा की प्रचंड जीत के लिए महायज्ञ किया. धर्म की नगरी वृंदावन के महेश्वर धाम के साधु संतों ने 1008 आहुतियां दीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री का कामकाज संभालेंगे. साधु-संतों का हमेशा बीजेपी पर आशीर्वाद रहा है.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: देखते ही देखते बिखर गयी 'टीम प्रियंका', जानें क्यों
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है. साधु-संत भी उत्साहित हैं. अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु परमानंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद सबसे पहले एक देश एक कानून, बच्चों के लिए शिक्षा प्रणाली और जनसंख्या कानून प्रदेश में लेकर आएगी. प्रदेश में चौमुखी विकास की गंगा यमुना बहेगी. वहीं आगरा की एत्मादपुर विधानसभा के कस्बा खंदौली में ब्लॉक प्रमुख ने गांव सेमरा में अखंड रामायण और यज्ञ का आयोजन किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप