मथुरा: मथुरा में रविवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा होली गेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने के संबंध में ये विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
आखिर क्यों हुआ प्रर्दशन
- शहर के मुख्य बाजार होली गेट के चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की व सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया.
- ये विरोध प्रदर्शन लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने के संबंध में किया गया.
- छात्रों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को छात्र विरोधी बताया.
- छात्रों का कहना है कि पेपर लीक होना सरकार की मिलीभगत है और इसमें करोड़ों रुपए का घोटाला और गबन किया गया है.
लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन चल रहा है, जब से मोदी और योगी सरकार सत्ता में आई है तब से एक के बाद एक लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. प्रशासन और लोक सेवा आयोग सबसे छात्रों का विश्वास उठ चुका है. जितने छात्र आंदोलन हैं उनको दबा दिया गया है, अभी जो छात्र प्रदर्शन कर रहे थे उनपर लाठीचार्ज किया गया.
- विष्णु शर्मा, कार्यकर्ता, एनएसयूआई