मथुरा: जनपद के वेटनरी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान किए. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है. हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि कुपोषित बच्चों को गोद लें और इस बीमारी को जड़ से खत्म करें.
- उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात या फिर पूरा भारत कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है.
- आप लोगों को पता है कि बच्चों को स्कूल में सुविधा मिलती है या नहीं.
- हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कुपोषण जैसी बीमारी को जड़ से मिटाएं.
- मथुरा कृष्ण की नगरी है यहां आराध्य भगवान की पूजा होती है ,मगर यह विडंबना है की जिले में 600 बच्चें कुपोषित है.
- हम सबका दायित्व बनता है कि एक-एक बच्चों को गोद लेकर उनके घर खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराए.
- जनपद ही नहीं देश में भी कुपोषण जैसी बीमारी नहीं होनी चाहिए.
मेडल पाकर खिलें मेघावीयों के चेहरें-
- नौवें दीक्षांत समारोह में 94 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 15 छात्र-छात्राओं को मेडल दिए गए.
- सम्मानित छात्र छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
- दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे.
- मेडल पाने वाले छात्रों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.