मथुरा: अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले महंत धर्मेंद्र गिरी महाराज ने बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना के संबंध में एक वीडियो जारी किया है. इसमें महंत धर्मेंद्र महाराज ने केंद्र और राज्य सरकार से मामले में किसी भी प्रकार की जांच न कराने के लिए कहा है. महंत धर्मेंद्र गिरी महाराज का कहना है कि, यह एक आस्था का विषय था, आस्था के चलते यह घटना घटी. इसमें किसी भी व्यक्ति की गलती नहीं है. उनका कहना है कि, सरकार को इस मामले में जांच कराने की कोई आवश्यकता नहीं है. जांच कराने के बजाय सरकार तत्काल कॉरिडोर बनाने के निर्देश दें, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न घटित हो.
महंत धर्मेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि, जन्माष्टमी के दिन वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय जो घटना घटित हुई है, इसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई. पूरे देश ने इस पर शोक व्यक्त किया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस घटना में जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वह, जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने घर शीघ्र लौटे. जैसा कि, समाचार पत्रों के माध्यम से सुनने में आ रहा है की सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है, जांच किसकी होगी यह एक आस्था का विषय है. दर्शन करने के लिए मंगला आरती के समय जो श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रवेश किया वह सिर्फ आस्था का विषय था. मंदीर में किसी से कोई गलती नहीं हुई है, न ही वहां मंदिर के सेवायतों से गलती हुई है और न ही श्रद्धालुओं से गलती हुई है. ईष्ट के दर्शन करने के लिए जिसे जैसा मौका मिला उसने प्रवेश किया.
महंत धर्मेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि, गर्मी के चलते सांस और ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ लोगों को दिक्कत हुई है. इस वजह से वहां भगदड़ मची रही है. यह कोई अपराध नहीं है. जांच उसकी होती है जिसने कोई अपराध किया हो. भारत सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मेरा अनुरोध है कि, यह जांच का विषय नहीं है. यह आस्था का विषय है. आस्था की जांच नहीं होनी चाहिए. भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए तत्काल कॉरिडोर के निर्माण के लिए सरकार को आदेश दे देना चाहिए.
यह भी पढ़े-राम मंदिर में इन खास लाइटों से होगी भरपूर रोशनी, परिक्रमा मार्ग की दिक्कतें दूर होंगी